-गांधी जयंती पर जगह-जगह हुए विविध आयोजन

-प्लास्टिक से दूरी बनाने का लिया गया निर्णय

PRAYAGRAJ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती प्रयागराज में स्वच्छता, सेवा और संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान लोगों ने देश में बदलाव की लहर लाने के साथ ही प्लास्टिक से दूरी बनाने का संकल्प लिया। कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल और डीएम प्रयागराज भानुचंद गोस्वामी ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण के साथ ही बापू के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। नगर निगम कार्यालय में मेयर अभिलाषा गुप्ता ने ध्वजारोहण करते हूए बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। एनसीआर में गांधी जयंती पर सुबह से लेकर शाम तक जीएम एनसीआर राजीव चौधरी की अध्यक्षता में कई कार्यक्रम हुए। रेल कर्मचारियों को प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने की शपथ दिलाई गई। सफाई अभियान चलाने के साथ ही जंक्शन पर गांधी वीथिका का उद्घाटन हुआ। पतंजलि ऋषिकुल, आईआईआईटी, शांतिपुरम स्थित 101 आरएएफ, वर्धा यूनिवर्सिटी, कुलभाष्कर आश्रम पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, साबरमती के संत को नमन करते हुए विविध आयोजन हुआ। सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल के नेतृत्व में संकल्प पद यात्रा निकाली गई।