prayagarj: वाईएमसीए सैंटिनरी स्कूल एंड कॉलेज की ओर से बुधवार को 'स्पेक्ट्रा' के अंतर्गत बीटी मसीह इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल ने टैगोर पब्लिक स्कूल को छह विकेट और वाईएमसीए ने अर्नी मेमोरियल स्कूल को 43 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। पहले मैच में टीपीएस ने 17.1 ओवर में 90 रन बनाए। डीपीएस ने ये टारगेट चार विकेट खोकर 16.2 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। समर्थ मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में वाईएमसीए ने 19.5 ओवर 144 रन बनाए। अर्नी मेमोरियल को 18.2 ओवर में 101 रन ही बना सकी। कार्तिकेय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रिंसीपल रीमा मसीह टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

सीबीएसई क्लस्टर में बीबीएस ने जीते सबसे ज्यादा गोल्ड

बीबीएस इंटरनेशनल स्कूल गोहरी में चल रहे सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2019 का बुधवार को समापन हो गया। इस मौके पर ओलम्पियन और अर्जुन अवार्डी अभिन्न श्याम गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि डॉ। संजय मुंशी ने पुरस्कार वितरण किया। इसके पहले डा। ऋषि सहाय ने अतिथियों का स्वागत एवं प्रिंसिपल अलका श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 32 जिलों के क्लस्टर 5 से 43 स्कूलों के लगभग 342 खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया। इसमें सर्वाधिक गोल्ड बीबीएस ने जीते। प्रतियोगिता अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित हुई।