-मंडलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने दिए निर्देश, कैंप लगाकर वादों का निस्तारण किए जाने के आदेश

PRAYAGRAJ: सड़क किनारे कूड़ा फैलाने वालों की खैर नहीं। ऐसा करते पाए जाने पर आप कार्रवाई का शिकार हो सकते हैं। कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल ने गुरुवार को मंडलीय समीक्षा बैठक में कहा कि सड़कों पर जलभराव पर रोक लगाई जाए और मरम्मत का काम शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने गोसंरक्षण केंद्र में गोवंश की संख्या, स्थिति व भूसा चारा, देखभाल, रहने के लिए कितने टीन शेड बने है और कितने बनाये जाने शेष हैं की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि रोस्टर वाइस विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। लोकल फाल्ट की समस्याओं को ठीक कराने के साथ खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर तत्काल बदले जाएं।

ठीक से हो एंबुलेंस संचालन

कमिश्नर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस का संचालन ध्यानपूर्वक कराया जाए। समाधान दिवसों में आई शिकायतों के निस्तारण की जानकारी उन्होंने एसडीएम से प्राप्त की। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की कार्ययोजना बनाकर एक हफ्ते में प्रस्तुत करने को कहा। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आए आवेदन की जानकारी भी उन्होंने मांगी। आयुष्मान योजना के प्रचार प्रसार पर भी बैठक में बल दिया गया। छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि जिन छात्रों ने पिछली बार आवेदन किया था और इस बार नहीं किया है उन्हें चिंहित किया जाए। बैठक में डीएम प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी, कौशांबी डीएम मनीष वर्मा, डीएम फतेहपुर संजीव सिंह, सीडीओ अरविंद सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।