-16 सितंबर से शुरू होंगे चयनित अभ्यर्थियों के इंटरव्यू

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार देर शाम पीसीएस 2017 के मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। आयोग की तरफ से जारी परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा में सफल 2029 अभ्यर्थियों को सिर्फ 15 दिनों में ही इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कुल 676 पदों के लिए इंटरव्यू का शिड्यूल जारी किया गया है। आयोग में पहली बार रविवार को भी इंटरव्यू होंगे। इंटरव्यू 16 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगा।

शामिल हुए थे 12295 अभ्यर्थी

यूपीपीएससी की ओर से आयोजित सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा का परिणाम बीते सात सितंबर को घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा में कुल 12295 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। भर्ती के 676 पदों के लिए 2029 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के सफल घोषित किया गया था। इसके बाद बुधवार की शाम इंटरव्यू का फाइनल शिड्यूल घोषित कर दिया गया। इंटरव्यू 16 सितंबर से ही शुरू होंगे और 30 सितंबर तक चलेंगे। इस दौरान 22 व 29 सितंबर को रविवार पड़ रहा है। ऐसे में रविवार को भी इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।