-भारत में रोटरी के 100वें वर्ष में 21 जिलों से होकर गुजरेगी रोटरी यात्रा

prayagraj:रोटरी क्लब वाराणसी उदय व उनकी टीम गुरुवार को शाम 4.30 बजे कई जिलों की यात्रा करते हुए प्रयागराज पहुंची। यात्रा चन्द्रशेखर आजाद पार्क होते हुए राजकरन पैलेस सुभाष चौराहा सिविल लाइन्स के लिए आगे बढ़ी। भारत में रोटरी का 100वें वर्ष के उपलक्ष्य में रोटरी के 80 से ज्यादा क्लब 21 जिलों में रोटरी यात्रा निकाल रहे हैं। रोटरी इलाहाबाद इलीट के अध्यक्ष मुनि राज और सचिव बेला राज ने बताया कि प्रयागराज के सभी रोटरी क्लब के मेंबर्स इस रोटरी यात्रा के साक्षी बने।

21 जिलों से गुजरेगी यात्रा

डिस्ट्रिक्ट 3120 के मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में रोटरी क्लब वाराणसी उदय के अध्यक्ष रोटेरियन सचिन मिश्रा की लीडरशिप में 16 सदस्यों की टीम 21 जिलों में ये यात्रा निकालेगी। 21 से 30 सितंबर 10 दिनों 80 से ज्यादा रोटरी क्लब के माध्यम से जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक से प्रदूषण, स्वच्छता मिशन, मिशन शक्तिसेना, रक्तदान और रोटरी क्या है और उसका समाज में 100 वषरें से क्या योगदान रहा है आदि मुद्दों पर बताते हुए यात्रा आगे बढ़ती जाएगी, किस प्रकार से रोटरी विश्व को जोड़ता है। यात्रा में इस पर विशेष प्रकाश डाला जाएगा।