-एयू में छात्रसंघ बहाली व छात्रों के निष्कासन और निलंबन समेत अन्य मांगों को लेकर विरोध कर रहे स्टूडेंट्स

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: छात्रसंघ बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान बुधवार को छात्रों ने मुंडन कराया। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के स्थान पर छात्र परिषद के गठन का छात्र लगातार विरोध कर रहे है। विरोध प्रदर्शन के दौरान निर्वतमान उपाध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कुल चार छात्रों ने अपना मुंडन कराते हुए विरोध दर्ज कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

नहीं पहनेंगे जूता-चप्पल

मांगों को लेकर छात्रसंघ भवन पर मुंडन करा रहे छात्रनेताओं व छात्रसंघ के पदाधिकारियों के साथ ही निलंबित हुए छात्र अजय सिंह सम्राट ,सत्यम कुशवाहा ,अंकित प्रतिहार ने कहा कि हिंदू रीति रिवाज में किसी की मौत के बाद मुंडन कराया जाता है। उसी प्रकार हम छात्रों ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति के पुतले की शवयात्रा निकालने के बाद मुंडन कराया है। निवर्तमान छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन व कुलपति ने मिलकर हमारा भविष्य बर्बाद किया है। आज से हम अपना चप्पल-जूता त्यागकर तब तक खुद को कष्ट देंगे जब तक यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन हमारी मांगें नहीं मान लेता। अजीत यादव एवं रोहित मिश्रा ने कहा कि लोकतांत्रिक एवं शांतिप्रिय तरीके से चल रहे आंदोलन को दबाने का प्रयास किया गया काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर अध्यक्ष उदय प्रकाश, महामंत्री शिवम सिंह, उपमंत्री सत्यम सनी, पूर्व उपाध्यक्ष अधील हमजा, विक्रांत सिंह, छात्रनेता अजीत विधायक, अखिलेश गुप्ता, जितेश मिश्रा, राहुल समेत अन्य छात्र मौजूद रहे।