-पत्थर का शिवाला खुल्दाबाद पर भगवान की आरती एवं पूजन से हुई दल की शुरुआत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सिटी के सबसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक श्री महंत बाबा हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी का रामदल नवमी को पूरी भव्यता के साथ निकला। इसके पूर्व पजावा रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला मैदान पर लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ का वध किया गया। इस मौके पर घंटा, घडि़याल और आतिशबाजी के बीच भगवान श्रीराम के जयकारा ने पूरे माहौल को राममय बना दिया। इसके बाद मां कल्याणी का दर्शन व पूजन करने के बाद रामदल से जुड़े सभी पदाधिकारी शाहगंज पहुंचे। जहां से पजावा रामदल पत्थर का शिवाला खुल्दाबाद में भगवान की आरती के बाद शुरू हुआ।

पवनसुत ने की रामदल की अगवानी

रामदल की शुरुआत में सबसे आगे राजसी ठाट बाट से घोड़े पर सवार होकर दरबारी चल रहे थे। उनके पीछे झंडा गाड़ी, ऊॅट, घोड़े, हाथी, अनेक जोड़े बैंड बाजा, शहनाई के धुनों पर लोग नाचते गाते हुए जय श्रीराम के नारों के साथ चल रहे थे। उसके बाद पवनसुत बजरंगबली भगवान श्रीराम के दल की अगवानी करते हुए चल रहे थे। रामदल खुल्दाबाद से शुरू होकर नकासकोना, कोतवाली, चौक, रामभवन चौराहा, मुट्ठीगंज, शीशमहल, भारती भवन, लोकनाथ होता हुआ रानीमंडी पहुंचकर समाप्त हुआ। दल संयोजक सुरेश चन्द्र टंडन, अमिताभ टंडन, सचिन गुप्ता, ओम प्रकाश सेठी व मोहन जी टंडन, राकेश मेहरोत्रा शामिल रहे। रामदल के दौरान दर्जनों चौकियां व झांकिया शामिल रही। जिसमें राम दरबार, ताड़का वध, सीता हरण, बाल सुग्रीव युद्ध, सीता अग्नि परीक्षा आदि अनेक कलात्मक चौकियांअपना आकर्षण प्रदर्शन करते हुए दल में चल रही थी।

-------------

श्री कटरा रामलीला कमेटी स्मारिका का विमोचन

श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला के विशाल मंच पर कमेटी की स्मारिका का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या द्वारा विमोचन किया गया। इसके पूर्व श्री मौर्या का स्वागत स्मारिका संयोजक अवधेश चन्द्र गुप्ता, सुधीर कुमार ने किया। इस दौरान मंच संचालन महामंत्री गोपाल बाबू जयसवाल ने किया। इसके बाद संस्था की स्मारिका समिति की तरफ से डिप्टी सीएम को दी गयी। कार्यक्रम के आखिर में अध्यक्षता सुधीर कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।