- सेंट्रल गवर्नमेंट के स्वदेश दर्शन योजना से जुड़ा श्रृंगवेरपुर धाम, 23 करोड़ से हो रहा मॉडिफिकेशन

-कुंभ के दौरान बेहद शानदार ढंग से निखारा गया है भारद्वाज मुनि आश्रम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: किसी भी शहर के टूरिस्ट स्पॉट वहां की पहचान और शान होते हैं। देश में अलग-अलग हिस्सों के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होने के चलते यह टूरिस्ट स्पॉट्स रेवेन्यू जेनरेट करने का भी इंपॉर्टेट सोर्स तो होते ही हैं। व‌र्ल्ड टूरिज्म डे के मौके पर आज हम आपको बता रहे हैं सिटी के नए टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में। इसमें एक है श्रृंगवेरपुर धाम और दूसरा है भारद्वाज आश्रम।

श्रृंगवेरपुर धाम

कहां है: प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर मेन रोड से करीब 40 किमी दूरी पर गंगा तट पर है श्रृंगवेरपुर धाम।

यह है महत्व:

-रामचरित मानस के अयोध्या कांड में प्रभु श्रीराम के श्रृंगवेरपुर गमन, निषादराज से भेंट, नाव से गंगा पार करने जैसे प्रसंग हैं।

-यहीं पर सीता स्थल है, जहां माता सीता ने स्नान किया था। रामचौरा में प्रभु श्री राम ने ध्यान लगाया था। वीर चौरा में लक्षमण की पादुका रखी हुई है।

-संध्या घाट, एसी वेटिंग रूम, वॉटर कूलर, इंफारमेंशन सेंटर है।

- पार्किंग व साइनेज

ऐसे पहुंचें: श्रूंगवेरपुर पहुंचने के लिए प्रयागराज से बस और निजी साधन सबसे बेहतरीन हैं। दिन भर यहां वक्त गुजारने के बाद शाम तक वापस भी आया जा सकता है।

भारद्वाज मुनि आश्रम

कहां है: सिटी के बालसन चौराहा पर भारद्वाज मुनि आश्रम व पार्क भी नए टूरिस्ट स्पॉट के रूप में डेवलप किया गया है।

क्या है खास:

-पार्क के ठीक बाहर भारद्वाज ऋषि की 32 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है।

-रात में स्पेशल लाइटिंग से यह और अट्रैक्टिव दिखता है।

-पार्क के अंदर ओपेन जिम भी तैयार किया गया है।

-लोगों के बैठने के लिए खूबसूरत प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं।

ऐसे पहुंचें: अगर आप शहर में हैं तो निजी वाहन, ऑटो या पब्लिक कन्वेंस से बालसन चौराहे पहुंचे। वहां लगी ऋषि भारद्वाज की प्रतिमा खुद इस पार्क का पता बता देती है।