मुंबई (एएनआई)। शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री शिवसेना के ही होंगे। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राउत ने कहा, 'मुख्यमंत्री केवल शिवसेना से ही होंगे। महाराष्ट्र का चेहरा और राजनीति बदल रही है, आप देखेंगे। जिसे आप 'हंगामा' कहते हैं, वह 'हंगामा' नहीं है।  यह न्याय और अधिकारों की लड़ाई है और जीत हमारी होगी।' इसी दौरान राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना की सरकार बनाने की अफवाहों के बारे में पूछा। बता दें कि एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 विधानसभा सीटें जीतीं।

बहुमत साबित कर कोई भी पार्टी बना सकती है सरकार

राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र के बारे निर्णय यहां ही लिया जाएगा। उद्धव जी इस पर फैसला लेंगे। क्या शरद पवार या सोनिया गांधी का बयान आया है? राजनीति में, हर जगह अफवाहें उड़ती हैं और यहां ऐसे लोग भी हैं जो अफवाहों को हवा देते हैं। इस मामले पर मुझे बस इतना ही कहना है।' सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद संजय राउत ने कहा कि कोई भी पार्टी महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है, शिवसेना की तरफ से इसमें कोई भी बाधा नहीं है। राउत ने कहा, 'हम किसी भी पार्टी की सरकार के गठन में कोई भी बाधा नहीं हैं। जिसके पास बहुमत है, वह राज्य में सरकार बना सकता है।'

शरद पवार के एक करीबी ने कहा, महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ही मिलकर बनाएंगी सरकार

12 से 14 विधायक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ कैबिनेट मंत्री के रूप में लेंगे शपथ

बता दें कि यह बयान तब आया है जब भाजपा और शिवसेना सरकार के गठन पर पीछे के दरवाजे से बातचीत में लगे हुए हैं और कुछ ही दिनों में सकारात्मक परिणाम की घोषणा होने की उम्मीद है। भाजपा के एक सूत्र ने कहा है कि शुरू में 12 से 14 विधायक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शिवसेना ने कहा है कि चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच '50 -50' पावर शेयरिंग का समझौता हुआ था लेकिन फडणवीस ने स्पष्ट किया कि गठबंधन होने से पहले शिवसेना को ढाई साल तक मुख्यमंत्री पद देने का वादा नहीं किया गया था।

National News inextlive from India News Desk