फोन को पतला बनाया जाएगा
खबरों की मानें, तो एप्पल आईफोन सीरीज के नए मॉडल iPhone 7 को लेकर काफी तेजी से काम कर रही है। ऐसे में इस हैंडसेट को बेहतर बनाने के लिए कंपनी कई नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रही है। बताया तो यहां तक जा रहा कि, एप्पल इस नए आईफोन में ऑडियो जैक को हटा देगी, यानी कि यूजर्स अब हेडफोन के जरिए गाना नहीं सुन सकेगा इसके लिए लाउडस्पीकर ऑप्शन ही उपलब्ध हो सकेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि, एप्पल  iPhone 7 को और पतला बनाने के लिए यह बदलाव कर रही है।

ब्लूटूथ वायरलेस है ऑप्शन

एप्पल द्वारा ऑडियो जैक को हटाना एक बड़ा फैसला हो सकता है। मार्केट में जितने भी स्मार्टफोन आते हैं सभी ऑडियो जैक से लैस होते हैं। अब iPhone 7 में ऑडियो जैक का न होना, यूजर्स को कितना निराश करेगा यह तो फोन लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। हालांकि यह अभी सिर्फ रह्यूमर्स ही हैं। वैसे यूजर्स चाहें तो ब्लूटूथ वायरलेस हेडफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जोकि आने वाले समय में काफी पॉपुलर हो जाएगा।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk