- राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, गर्दनीबाग वालों को है अधिक खतरा

- कभी भी आ सकते हैं मूसलाधार बारिश की चपेट में

PATNA : फिलहाल पटनाइट्स को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम लगातार करवट लेते हुए बारिश की बौछार पटना सहित पूरे स्टेट में हिलाने को तैयार है। भारतीय मौसम विभाग ने इस पर मुहर लगाते हुए कहा है कि पटना व आसपास के एरिया में बारिश फिलहाल रुकने वाली है। तीन दिन यानी 20 अगस्त बारिश की हालत थोड़ी सुधर भी सकती है, पर 21 से 23 अगस्त तक मूसलाधार बारिश होने का अंदेशा है। मौसम विभाग की मानें, तो बारिश कई मिलीमीटर तक होने के चांस हैं।

बाढ़ वाले एरिया में बना रहेगा खतरा

पानी की बौछार के साथ ही राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, गर्दनीबाग एरिया के लोगों को इन परेशानी से सामाना करना पड़ सकता है। वहीं, दूसरी ओर बाढ़ अफेक्टेड एरिया में इसका असर अधिक दिखने को मिलेगा, क्योंकि तेज बारिश का असर बांध पर पड़ेगा और इस वजह से कई एरिया में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। फिलहाल तेज बारिश की वजह से गंगा और कोसी की लहरों में भी अधिक उफान नोट किया है। पटना मौसम विभाग के डायरेक्टर एके सेन ने बताया कि बारिश अभी थमने वाली नहीं है, इसलिए घर से निकलने से पहले लोग पूरी तरह से एहतियात बरत कर ही निकलें।

For your information

- घर से निकलने से पहले अपने साथ छाता या रेन कोट जरूर रखें।

- अधिक बारिश होने पर पेड़ के नीचे छिपने से बचें।

- मेन सड़कों पर आहिस्ता-आहिस्ता चलते रहने में ही फायदा है।

- पुरानी बिल्डिंग या टूटी इमारत के आसपास रहने से बचें।

- घरों में मिलने वाले पानी को उबाल कर ही पीएं।