कानपुर। NHM MP Recruitment 2020 : एनएचएम में कई सारे पदों पर ढेरों वैकेंसियां निकली हैं। इसमें साॅफ्टवेयर डेवलपर से लेकर इंजीनियर व कंसल्टेंट तक के पदों पर ढेरों पदों के लिए नौकरियों का आमंत्रण दिया गया है। बता दें एनएचएम में कंसल्टेंट, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, साॅफ्टवेयर डेवलपर और इंप्लीमेंटेशन इंजीनियरिंग के कुल 9 पद खाली है। कैंडिडेट्स की मध्य प्रदेश एनएचएम 2020 में अप्लाई करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए। इसका सिलेक्शन प्राॅसेस, एज लिमिट, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और बाकी की डीटेल्स, इन सबकी जानकारी भी अवश्य प्राप्त कर लें।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

सीनियर साॅफ्टवेयर डेवलपर : जाॅब के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास बीई या फिर सीएस, आईटी में से किसी एक में बी टेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स एमसीए या इसके बराबर की कोई डिग्री भी पेश कर सकते हैं। इनमें से जो भी डिग्री आपके पास हो उसमें कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

कंसल्टेंट फाॅर फ्री ड्रग (ड्रग सेल) : कैंडिडेट्स के पास इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए बी फार्मा की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही 55 प्रतिशत मार्क्स भी होना चाहिए।

कंसल्टेंट क्वालिटी अश्योरेंस (ड्रग सेल) व प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर : कैंडिडेट्स के पास बी फार्मा की डिग्री होनी चाहिए वो भी 55 प्रतिशत अंक के साथ।

नोट : डिग्री रेगुलर या फुल टाइम कोर्स ही हो। साथ ही किसी नामी इंस्टीट्यूट व यूनिवर्सिटी से कोर्स किया कंप्लीट होना चाहिए।

आवश्यक तिथि

एप्लीकेशन फाॅर्म भर कर जमा करने की आखिरी तारीख : 12 फरवरी 2020

एनएचएम एमपी 2020 डीटेल्स

वैकेंसी- पद

सीनियर साॅफ्टवेयर डेवलपर- 1

साॅफ्टवेयर डेवलपल- 1

कंसल्टेंट फाॅर फ्री ड्रग (ड्रग सेल)- 1

कंसल्टेंट फाॅर फ्री अश्योरेंस (ड्रग सेल)- 1

कंसल्टेंट फाॅर फ्री डायगनोस्टिक्स (ड्रग सेल)- 1

बायोमेडिकल इंजीनियर (ड्रग सेल)- 1

इम्प्लीमेंटेशन इंजीनियर- 2

स्टेट एएमबी डाटा मैनेजमेंट कंसल्टेंट- 1

कंसल्टेंट सीपीएचसी- 1

कंसल्टेंट मैटर्नल हेल्थ- टेक्निकल- 1

कंसल्टेंट मैटर्नल हेल्थ- मिड विफरी- 1

स्टेट कंसल्टेंट- 1

कंसल्टेंट वीबीडी- 1

स्टेट न्यूट्रिशन कंसल्टेंट- 1

कंसल्टेंट एचआर (मैनेजेरियल)- 1

कंसल्टेंट एचआर (टेक्निकल)- 1

स्टेट अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट- 1

कंसल्टेंट नर्सिंग- 1

स्टेट नर्सिंग कंसल्टेंट- नर्सिंग सेल- 1

कंसल्टेंट (चाइल्ड हेल्थ)- 1

कंसल्टेंट- मोबाइल हेल्थ सर्विसेज- 1

कंसल्टेंट- मोबाइल हेल्थ सर्विसेज- 1

एआईएफआई कंसल्टेंट- 1

स्टेट कंसल्टेंट- फाइनेंस कम लाॅजिस्टिक्स- 1

कंसल्टेंट मैटर्नल हेल्थ- स्किल लैब ट्रेनिंग- 1

कंसल्टेंट क्लाइमेट चेंच एंड ह्यूमन हेल्थ प्रोग्राम- 1

स्टेट काॅर्डिनेशन ऑफिसर (ब्लड बैंक)- 1

कंसल्टेंट- हाॅस्पिटल एनमिनिस्ट्रेशन- 1

कंसल्टेंट- मेंटल हेल्थ- 1

स्टेट लाॅजिस्टिक्स मैनेजर- 1

एम एंड ई पीसी एंड पीएनडीटी कंसल्टेंट- 1

स्टेट अमाउंट्स मैनेजर- 1

बीएफओ एडमिन ऑफिसर- 1

कैसे करें अप्लाई

इच्छुक उम्मीदवार इनमें से किसी भी पोस्ट पर अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप ऑनलाइन फाॅर्म भी भर सकते हैं वो भी 12 फरवरी 2020 के पहले। इसके बाद भरे हुए एप्लीकेशन फाॅर्म का प्रिंटआउट रिफ्रेंस के लिए रख लें।

National News inextlive from India News Desk