lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : एनआईए की आईएसआईएस के हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम मॉड्यूल के खिलाफ कार्रवाई अब भी जारी है। बुधवार को टीम ने संदिग्ध आतंकी मुफ्ती सुहैल को साथ लेकर अमरोहा में आठ जगह पर छापेमारी की। दिनभर की कार्रवाई में टीम ने अहम साक्ष्य जुटाए हैं। इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई। अमरोहा, सैदपुर इम्मा और हसनपुर में कार्रवाई

से हड़कंप मचा रहा। इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से कुछ डिवाइस भी कब्जे में लिए हैं।

परिजनों से भी की पूछताछ

बुधवार सुबह नौ बजे एनआईए की टीम अमरोहा पहुंची थी। टीम ने इस बार एटीएस को साथ नहीं लिया था। एनआईए टीम ने संदिग्ध आतंकी मुफ्ती सुहैल को साथ लेकर सबसे पहले बाइपास रोड पर ङ्क्षपटू सैनी के कबाड़ गोदाम पर छापा मारा। यहां 15 मिनट रुक कर साक्ष्य जुटाने के बाद टीम सैदपुर इम्मा पहुंच गई। साढ़े दस बजे गांव पहुंची टीम सुहैल को लेकर दूसरे संदिग्ध आतंकी सईद के घर पहुंची। यहां मुफ्ती सुहैल व सईद के परिजनों से पूछताछ की वीडियोग्राफी की गई। यहां पर टीम 10 मिनट रुकी।

दुकानों से जुटाए साक्ष्य

परिजनों से पूछताछ के बाद टीम अमरोहा नगर में आ गई। यहां मुहल्ला चाह मुल्लामान में मुफ्ती सुहैल के मामू शाहिद के मकान का नक्शा बनाया और वीडियोग्राफी की। टीम यहां से खारी कुआं होती हुई मुहल्ला मुल्लाना पहुंची और करीब दस मिनट रुक कर चली गई। उसके बाद बाजार रज्जाक में सुहैल को लेकर टीम ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की तीन दुकानों पर छापा मारा। यहां पर अनवर, परवेज व मदान इलेक्ट्रानिक्स पर छापा मारा। सुहैल ने बताया कि इन दुकानों से उसने इलेक्ट्रिक डिवाइस खरीदे थे। यहां से टीम ने कुछ इलेक्ट्रानिक डिवाइस भी अपने कब्जे में लिए। टीम ने दो ज्वेलर्स से भी पूछताछ की। मुफ्ती सुहैल की निशानदेही पर की गई कार्रवाई से यहां भी हड़कंप मच गया। देर शाम टीम हसनपुर कोतवाली में थी तथा ज्वेलर्स से पूछताछ जारी थी।

ISIS के नए मॉड्यूल पर कसा शिकंजा, NIA ने दिल्ली व अमरोहा में आतंकियों के खंगाले ठिकाने

Crime News inextlive from Crime News Desk