उन्होंने कहा कि सरकार को पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए.

अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल प्रदेश से सांसद निनोंग इरिंग ने कहा कि निदो तनियम के मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.

इससे पहले आम चुनाव से पहले संसद के आख़िरी सत्र का पहला दिन शुरु होने के कुछ मिनटों में ही स्थगित भी हो गया.

पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर सांसदों के शोर-शराबे के बाद लोक सभा और राज्य सभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गए.

संसद का सत्र शुरु होने से पहले बुधवार को संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई कि सभी दल संसद की सुव्यवस्थित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे.

इससे पहले मंगलवार को प्रधान मंत्री ने सभी दलों से लंबित विधेयकों को पारित करने में मदद करने की अपील की थी.

मनमोहन सिंह ने कहा, "ये 15वीं लोक सभा का आख़िरी सत्र होगा. संसद में कई अहम विधेयक पारित होने हैं. भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक है, महिला आरक्षण विधेयक है, सांप्रादयिक हिंसा से जुड़ा मुद्दा है. मैं उम्मीद करता हूं कि संसद की कार्यवाही होगी जो किसी भी संसदीय लोकतंत्र का मुख्य काम होता है. और तेलंगाना का अहम मुद्दा भी है. हम तेलंगाना के गठन को मंज़ूरी के लिए संसद में विधेयक लाएंगे और मैं उम्मीद करता हूं कि कई सालों से चली आ रही बहस के बाद संसद तेलंगाना राज्य के गठन से जुड़ा विधेयक पारित करेगी."

इस बीच समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने संदेह जताया है कि इस सत्र में कोई भी विधेयक पारित हो पाएगा.

नई दिल्ली में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने कहा, "हम ख़ुद अपने दुश्मन हैं. हम ख़ुद ही अपना विपक्ष हैं. आज से संसद सत्र शुरु हो रहा है लेकिन मुझे शक है कि एक भी विधेयक पारित हो पाएगा. हमें हर रोज़ संसदीय कार्यवाही का रिवाज निभाना होता है और फिर हम ख़ाली हाथ लौट आते हैं."

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए चिदंबरम ने कहा कि वोट-ऑन अकाउंट और अप्रोप्रिएशन बिल पास हो जाएंगे.

उन्होंने कहा, "लेकिन अगर ये बिना बहस के पारित होते हैं तो मुझे निराशा होगी. मैं चाहता हूं कि इन पर चर्चा और बहस हो."

International News inextlive from World News Desk