मुंबई (पीटीआई): Stock Market Today: देश का प्रमुख इक्विटी इंडेक्‍स निफ्टी शुक्रवार को अपने लाइफटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है, जबकि फेवरेबल मैक्रो डेटा और लगातार आ रहे फॉरेन फंड के कारण सेंसेक्स 493 अंक उछलकर 11 हफ्ते के हाइएस्‍ट लेवल पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 492.75 अंक या 0.74 प्रतिशत उछलकर 67,481.19 पर बंद हुआ, जो 18 सितंबर के बाद का हाइएस्‍ट लेवल है। पूरे ट्रेडिंग सेशन के दौरान, यह 575.89 अंक या 0.85 प्रतिशत बढ़कर 67,564.33 पर पहुंच गया था। निफ्टी 134.75 अंक या 0.67 प्रतिशत चढ़कर 20,267.90 के अभी तक से मोस्‍ट हाई लेवल तक पहुंच गया। दिन के दौरान, बेंचमार्क ने 158.4 अंक या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,291.55 के अपने इंट्रा-डे रिकॉर्ड उच्च स्तर को टच किया था।

ये कंपनियां बनीं टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील प्रमुख लाभ में रहे। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, मारुति, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक शुक्रवार को लूजर साबित हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 8,147.85 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी। एशियाई बाजारों में, शंघाई हरे निशान में बंद हुआ, जबकि सियोल, टोक्यो और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। शुक्रवार को यूरोपीय बाज़ार पॉजिटिव लेवल में कारोबार कर रहे थे और गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.57 प्रतिशत गिरकर 80.40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था का टैग भारत के पास बरकरार
एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि भारत ने दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था का टैग बरकरार रखा है, सरकारी खर्च और डिसइवेंस्‍टमेंट से मिले बूस्टर शॉट्स के कारण सितंबर तिमाही में इसकी जीडीपी उम्मीद से कहीं अधिक 7.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। अनुमान से बेहतर भारत के जीडीपी आंकड़े फाइनेंसियल ईयर 2024 के लिए विकास का माहौल बनाएंगे और मार्केट को और तेजी से आगे ले जाने के लिए सपोर्ट करेंगे। ग्‍लोबल मार्केट भी इसी उम्‍मीद में है कि यूएस फेड ब्‍याज दरों को बढ़ाने का प्रोसेस अक पूरा कर चुका है। ऐसे में बाजार कुछ और दिन ग्रो करता नजर आ सकता है।

Business News inextlive from Business News Desk