निकॉन ने बताया कि वाई-फाई टेकनोलॉजी से फोटोग्राफर्स आसानी से फोटोज शेयर कर सकते हैं. इस कैमरे से फोटोज को स्मार्टफोन या टैबलेट पर भेजी जा सकती हैं जिससे यूजर्स डीसीएलआर शॉट्स को डायरेक्ट्ली सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड कर सकेंगें या फिर ईमेल के थ्रू अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंमबर्स के साथ भी शेयर कर सकेंगें.  

कैमरा के वाई-फाई से रिमोट कंट्रोल शूटिंग भी की जा सकती है. इस कैमरा में बिल्ट-इन जीपीएस है जिससे यूजर अपनी फोटोज को जियोटैग भी कर सकता है. ये फीचर भी वाई-फाई की तरह निकॉन के डीएसएलआर में पहली बार मिल रहा है.  

इसके अलावा इस कैमरा के बाकि फीचर्स की बात करें तो इस कैमरे में मिल रहा है 1920 x 1080 60पी फुल हाई डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्डिंग और नाइट विजन और सिलहेत(silhouette) जैसे नौ स्पेशल इफेक्ट्स जो यूजर स्टिल फोटो और वीडियो पर भी यूज कर सकता है.

डी5300 पुराने मॉडल का डी5200 का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी का कहना है कि ये नए मॉडल से भी पुराने मॉडल की तरह इस नए कैमरे से 5 फ्रेम्स पर सेकेंड के रेट पर वीडीयो शूट कर सकते हैं.

डी5300 में लो लाइटिंग कंडीशंस में शूट करने के लिए मिल रहा है वाइडर आईएसओ रेंज:100-12,800.  पुराने  मॉडल डी5200 में इसकी रेंज थी 100-6,400. कंपनी का कहना ये भी है कि इसकी स्क्रीन पहले से बड़ी और इसका वेट पहले से कम है. डी5300 में 3.2 इंच एलसीडी मॉनिटर है और इसका वेट है 16.9 आउंस.

डी5300 इसी महीने से शिप होना शुरू हो जाएगा. सिर्फ कैमरा मिलेगा $800 का और लेंस किट के साथ ये कैमरा मिलेगा $1400.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive