निमरत बताती हैं ऐसा
खुद के बारे में निमरत ने बताया कि उनका जन्म राजस्थान के पिलानी गांव में हुआ। वह सरदारनी थीं, लेकिन उनके पिता आर्मी में थे इसलिए उनको कभी यहां, तो कभी वहां रहने के लिए जाना पड़ता। उन्होंने बताया कि इस क्रम में करीब दो-तीन सालों में उनको अपना स्कूल और दोस्त दोनों बदलने पड़ते। ऐसे में जब वह लोगों के मुंह से यह सुनतीं कि वह अपने घर में करीब 30-40 साल से रह रहे हैं, तो ये सुनकर उनको काफी अजीब लगता। एक आर्मी चाइल्ड होने के नाते उनको काफी ऐश-ओ-आराम में रहना नहीं सिखाया गया। उनको सिखाया गया कि उनके पास जो है उसका ही अच्छे से अच्छा इस्तेमाल करो। इससे आप एक एडजस्टिंग पर्सन बन जाते हैं।    

ऐसे थे पिता
उन्होंने बताया कि उनके पिता काफी बुद्धिमान थे और जब तक वह जीवित रहे, तब तक उन्होंने हमें कभी आर्मी स्कूल में नहीं पढ़ने दिया। वह चाहते थे कि उनके बच्च्ो हमेशा से कॉन्वेंट या पब्िलक स्कूल में जाकर पढ़ें। ऐसा इसलिए क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि हम सब आर्मी की नहीं बल्िक सामान्य नागरिक की जिंदगी जिएं।  

ऐसा शहर जिसको वह अपना मानती हैं
पटियाला में उन्होंने करीब 3-4 साल बिताए। ऐसे में उनको इस शहर के बारे में सबकुछ याद है। उन्होंने बताया कि यहां एक मार्केट है, जिसका नाम है एसी मार्केट। यहां ऊपर और नीचे आने जाने के लिए एस्केलेटर की भी व्यवस्था है। यही वह जगह थी जहां उन्होंने पहली बार एस्केलेटर पर चढ़ना और उतरना सीखा। यही वह जगह भी है जहां वह अपने पिता के साथ आखिरी बार थीं। उसके बाद इनके पिताजी कश्मीर चले गए। उन्होंने बताया कि वह नौजवान आर्मी मेजर थे। बॉर्डर पर पोस्टेड इंजीनियर थे। उस समय वह जम्मू के वीरनाग में पोस्टेड थे। अब क्योंकि कश्मीर में फैमिली स्टेशन नहीं था, तो उनका परिवार पटियाला में ही रहा और उनके पिताजी कश्मीर चले गए। 1994 जनवरी में उन सबके विंटर वैकेशंस चल रहे थे, तो सभी बच्चे पिताजी के पास कश्मीर ही पहुंचे हुए थे। उसी समय हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने उनके पिता को किडनैप कर लिया। आतंकियों ने उनको छोड़ने के एवज में सरकार से कुछ बड़ी मांगें की। उनकी मांग थी कुछ गिरफ्तार आतंकियों को रिहा करने की। इस पर सरकार सहमत नहीं हुई और आतंकियों ने उनके पिता को मार डाला। उस समय उनके पिता की उम्र महज 44 साल थी।

पिता के शरीर को लेकर पहुंचे दिल्ली
पिता के शहीद होने की खबर मिलते ही उनसबको बॉडी के साथ दिल्ली भेजा गया। उसके बाद इनका पूरा परिवार नोएडा में जाकर अपने नाना-नानी के साथ रहने लगा। कुछ दिनों बाद मां ने खुद का घर खरीद लिया और वह सब वहीं रहने लगे। उसके बाद उन्होंने कभी भी पटियाला की ओर मुड़कर नहीं देखा। उनके पिता को सरकार की ओर से शौर्यचक्र से नवाजा गया।

नोएडा में जिंदगी को सामान्य बनाने में आई मुश्किल
इन सब बातों को भूलकर नोएडा में जिंदगी को सामान्य बनाना उन सबके लिए बेहद मुश्किल था। उनके नाना-नानी उनके सैरोगेट पेरेंट्स बन गए। इन सबके बावजूद उनकी मां ने इस कठिन समय में बड़ी हिम्मत दिखाई और उन्हें फिर से जिंदगी जीना सिखाया। निमरत ने DPS नोएडा से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद SRCC से बीकॉम ऑनर पूरा किया। स्कूल के दिनों में इन्हें लोगों के रिएक्शंस लेना बेहद पसंद था। इन रिएक्शंस के लिए वह काफी कहानियां भी बनाती थीं। इसके बाद वह मुंबई पोस्ट कॉलेज में आ गईं। यहां आकर इन्होंने सुनील शानबाग के साथ प्ले किए। निर्देशक रितेश बत्रा के साथ फिल्म 'लंच बॉक्स' की।  

दुनिया में ये है सबसे ज्यादा प्यारा
निमरत को दुनिया में सबसे ज्यादा प्यारी हैं उनकी मां। उनका कहना है कि वह उनके लिए सबकुछ हैं। उनकी ताकत हैं। उन्होंने बताया कि आज वह जो कुछ भी हैं, उनकी वजह से ही हैं। जिंदगी में जो भी कुछ उन्होंने करना चाहा, उनकी मां ने हमेशा उनका साथ दिया। उनको अपनी मां पर गर्व है।  

उनकी मां को उनमें क्या पसंद है
निमरत बताती हैं कि उनकी मां को उनमें सबसे ज्यादा पसंद है कि वह उनको जरा भी परेशान नहीं करतीं। इसके इतर उनके पिता की यादों के बारे में उनसे पूछने पर वह कहती हैं कि जब बात इमोशंस की होती है तो वह बाहर से जैसी दिखती हैं, अंदर से उससे बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने बताया कि उम्र के बढ़ने के साथ-साथ उनके मन में उनके पिता की यादें भी जैसे और ताजा होती चली गईं। आज भी उनको ऐसा लगता है कि वह अभी भी उनके इर्द-गिर्द ही हैं।

हां, किसी से प्यार था
जिंदगी में प्यार को लेकर निमरत कहती हैं कि हां, वह किसी से प्यार करती थीं, लेकिन वह फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था। फिल्म 'लंचबॉक्स' करने के बाद से वह उनसे नहीं मिलीं। वहीं हाल ही में अक्षय के साथ काम करने को लेकर निमरत कहती हैं कि बचपन से वह उनकी फिल्में देखती आ रही हैं। ऐसे में उनके साथ काम करने का अनुभव तो उनके लिए अच्छा ही होगा। फिल्म 'एयरलिफ्ट' में काम करने के दौरान उन्होंने इनकी काफी मदद भी की।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk