इंडिया में मिलेगा ई वीजा

पीएम मोदी ने इंडिया में टूरिज्म बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने की ओर प्रयास किए हैं. इसके तहत भारत सरकार विदेशी टूरिस्ट्स को इंडिया आने के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रेवल ऑथराइजेशन (ई वीजा) उपलब्ध कराएगी. यह सुविधा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरू, त्रिवेंद्रम और कोच्चि हवाई अड्डों पर अवेलेबल होगी.

पीएम मोदी करेंगे इनऑगरेशन

इस सर्विस को इंडिया के हवाई अड्डों पर शुरू करने के लिए सभी जरूरी आधारभूत जरूरतों को पूरा कर लिया गया है. हालांकि इन हवाईअड्डों पर यह सुविधाएं पहले ही मौजूद थीं लेकिन सुविधाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए जरूरी इंतजाम भी किए गए हैं.

मिलेगा टूरिज्म को बढ़ावा

प्रधानमंत्री की इस मुहिम से देश के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलने की काफी उम्मीदें हैं. गौरतलब है कि कई बार वीजा ना मिलने की वजह से विदेशों से आने वाले टूरिस्ट इंडिया नही आ पाते हैं. अब जबकि मोदी सरकार ने यह सुविधा शुरू कर दी है तो इस बात की उम्मीद है कि इंडिया में प्रतिवर्ष आने वाले टूरिस्टों की संख्या में इजाफा होगा.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk