- अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का सात अप्रैल से

LUCKNOW: सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की ओर से अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आईसीएफ.एफ.-2016) का आगाज सात अप्रैल से सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में फिल्म जगत की प्रख्यात हस्तियों एवं छ: देशों के राजदूतों समेत देश-विदेश की नामचीन हस्तियां बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए शामिल होंगी। इस अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के दौरान 96 देशों की 516 चुनिन्दा बाल फिल्में फ्री प्रदर्शित की जाएंगी। सोमवार को सीएमएस संस्थापक डॉ। जगदीश गांधी फिल्म महोत्सव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह फिल्मोत्सव लगातार आठवीं बार 7 से 15 अप्रैल तक चलेगा। समारोह का उद्घाटन भारत सरकार के मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे जबकि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता लखनऊ के मेयर डा। दिनेश शर्मा करेंगे। इस बाल फिल्म महोत्सव में शामिल होने वालों में फिल्म अभिनेता गूफी पेंटल, अभय देओल, फिल्म एवं टेलीविजन कलाकार अनू कपूर एवं ललित मोहन तिवारी, अभिनेत्री स्वरा भाष्कर, टीवी कलाकार रूमी सिद्दीकी, प्रख्यात गायिका ईला अरुण, अभिजीत सावंत, सिंगर श्रद्धा कपूर, डायरेक्टर अश्विनी अय्यर, निर्देशक आनंद एल राय, फिल्म निर्देशक एवं स्क्रीन राइटर सुधीर मिश्रा के साथ-साथ बाल कलाकार दर्शील सफारी, अमय पांड्या, अमन सिद्दीकी, जपतेज सिंह, रिया शुक्ला आदि प्रमुख हैं।