दिन में पानी टंकी व रामबाग में लगा भीषण जाम

शाम को मिली राहत, आज भी ब्लॉक रहेगा निरंजन रूट

<दिन में पानी टंकी व रामबाग में लगा भीषण जाम

शाम को मिली राहत, आज भी ब्लॉक रहेगा निरंजन रूट

ALLAHABAD: ALLAHABAD: 'निरंजन' ने शनिवार को भी शहरियों को दर्द दिया। डॉट पुल की मरम्मत के चलते निरंजन रूट ब्लॉक रहा तो पानी टंकी रेल ओवरब्रिज और रामबाग क्रांसिग पर ट्रैफिक हांफता रहा। दिन में तो लोगों को जाम से जूझना पड़ा लेकिन गनीमत रही कि शाम को राहत मिल गई। सेंट्रल ऑफिसेज व स्टेट के हेड क्वार्टर की छुट्टी की वजह से शाम को ट्रैफिक का लोड कुछ कम रहा। निरंजन डॉट पुल पर रविवार को भी मेंटेनेंस का काम चलेगा।

क्0 बजे पैक हो गया पानी टंकी ब्रिज

निरंजन रूट के ब्लॉक होने से ट्रैफिक का लोड पानी टंकी रेल ओवर ब्रिज पर पड़ा है। चौक, शाहगंज, नखसकोना, काटजू रोड, लीडर रोड, मोहत्सिमगंज एरिया के लोगों ने रामबाग की जगह सिविल लाइंस साइड जाने के लिए पानी टंकी ब्रिज को चुना। कई ऑफिस बंद थे लेकिन ट्रैफिक का प्रेशर इतना ज्यादा था कि ब्रिज सुबह क्0 बजे ही पैक हो गया। रामबाग रेलवे क्रासिंग रोड पर भी प्रेशर कम नहीं रहा।

यहां था जाम का झाम

पानी की टंकी

रामबाग, स्टेशन

डीएसए ओवरब्रिज

निरंजन चौराहा चौक

शाहगंज, नखसकोना

काटजू रोड, लीडर रोड

मोहत्सिमगंज