नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को शुक्रवार तक जवाब दाखिल करने को कहा है। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के दोषियों की ओर से 1 फरवरी को उन्हें दी जानी वाली फांसी पर रोक लगाने की याचिका दायर की गई थी। कोर्ट में बृहस्पतिवार को इस मामले की सुनवाई हुई।

अर्जी न्याय का मजाक
स्पेशल जज एके जैन ने तिहाड़ जेल सुप्रींटेंडेंट को शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। इस मामले में फांसी की सजा पाए दोषी विनय कुमार शर्मा की कोर्ट में पैरवी कर रहे एडवोकेट एपी सिंह ने कहा कि उनके मुवक्किल की फांसी की सजा पर हाल फिलहाल रोक लगा देनी चाहिए क्योंकि इस मामले में कुछ दोषियों के बचाव की कानूनी प्रक्रिया अभी बाकी है। अभियोजन ने कहा कि यह अर्जी न्याय का मजाक है। यह सब डिले टैक्टिक है।

National News inextlive from India News Desk