कानपुर। राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर राफेल डील मामले पर पीएम मोदी से चार सवाल पूछे। इनके ट्वीट की खास बात ये थी कि इसमें पहले और दूसरे सवाल के बाद सीधे उन्होंने चौथा सवाल पूछ लिया। दरअसल उन्होंने ट्वीट में तीसरा सवाल नहीं लिखा थी। इस बात को लेकर तो वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए ही। वहीं रक्षा मंक्षी निर्मला सीतारमण ने उन्हें ट्वीट कर इस बात का जवाब दिया है। पहले जानते हैं राहुल ने पीएम मोदी से क्या-क्या सवाल पूछे। राहुल ने ट्वीट कर लिखा, 'कल, पीएम मोदी को राफेल डील एक्जाम में संसद के अंदर इन सवालों के जवाब देने होगें।'

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर पूछे चार सवाल,निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब

राहुल ने पीएम मोदी से पूछे ये चार सवाल

राहुल ने पहला सवाल पूछा, 'जब एयरफोर्स को 126 एयरक्राफ्ट की जरूरत थी तो फिर 36 एयरक्राफ्ट ही क्यों खरीदे।' फिर राहुल ने दूसरा सवाल पूछा, 'प्रतेक एयरक्राफ्ट पर 560 करोड़ रुपये की जगह 1600 करोड़ रुपये क्यों खर्च किए गए।' वहीं राहुल ने ये दो सवाल पूछने के बाद तीसरा सवाल ट्वीट में लिखा ही नहीं और सीधे चौथा सवाल पूछ दिया, 'एचएएल के बजाय एए को ही क्यों चुना।' इस पर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे।

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर पूछे चार सवाल,निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब

निर्मला सीतारमण ने दिया ये जवाब

निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी की ट्वीट को अपनी वाॅल से पोस्ट करते हुए राहुल के लिए लिखा, 'एक स्टूडेंट है जो क्लासरूम  एग्जाम मेंं फेल हो जाता है और क्लास के बाहर लोगों को चैलेंज करता है।'  वहीं राहुल ने तीसरा सवाल कुछ घंटो बाद ट्वीट कर साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्होंने तीसरा सवाल जानबूझ कर स्किप किया था। हालांकि उनका तीसरा सवाल था, 'मोदी जी, प्लीज हमे बताएं कि मनोहर पर्रिकर जी राफेल की फाइल को अपने बेडरूम में क्यों रखते हैं, आखिर उसमें क्या है।'

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर पूछे चार सवाल,निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब

Flashback 2018 : राहुल की झप्पी से लेकर धारा-377 तक, साल 2018 के ये मामले खूब चर्चा में रहे

अगस्ता वेस्टलैंड केस : मिसेज गांधी का नाम आने पर सीएम योगी बोले, राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए

National News inextlive from India News Desk