मुकेश अंबानी ने किया ऐलान

जीबीएम में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि नीता अंबानी को बतौर डायरेक्ट परिचित कराते हुए उन्हें हर्ष हो रहा है. उनका कहना था कि इससे कंपनी की ग्रोथ बढ़ेगी. इस मौके पर नीता के दोनों बेटे अनंत और आकाश वहां मौजूद थे. मुकेश के घोषणा करने के बाद नीता ने अपनी सास कोकिला बेन के पैर छुए. कोकिला के पति धीरू भाई अंबानी ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना की थी. अपने पद को जिम्मेदारी भरा बताते हुए इस दौरान नीता ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य लाखों लोगों की जिंदगी में खुशियां लाना है.

मुकेश ने गिनाई नीता की उपलब्धियां

मुकेश ने कहा कि नीता ने कई मौकों पर कंपनी को सबल दिया है. इससे कंपनी को काफी मजबूती मिली है. जामनगर में टाउनशिप, समग्र ऑफिस कैंपस सहित कई प्लानिंग में उनकी भागीदारी का मुकेश ने उल्लेख किया. मुकेश ने याद दिलाइया कि रिलायंस रिटेल के कंज्यूमर प्वाइंट का डिजाइन भी नीता ने ही तैयार किया था. इन सबके अलावा नीता रिलायंस फाउंडेशन भी चला रहीं हैं. अपनी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत फाउंडेशन ने गत वर्ष 712 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

Business News inextlive from Business News Desk