बिहारियों से पाट देने का ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में जुटे लाखों लोगों से पटना के बाद दिल्ली का रूख करने का आह्वïान किया। उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर मार्च में दिल्ली के रामलीला मैदान को बिहारियों से पाट देने का ऐलान किया। गांधी मैदान के साथ-साथ पूरे दिन पटना की सड़कें भी लोगों से पटी रही।

कहीं भी अनियंत्रित नहीं रही भीड़

पटना जंक्शन और दानापुर की ओर से लोगों की भीड़ लगातार गांधी मैदान पहुंचती रही। हालत ये रही कि जब रैली खत्म होने का समय आ गया और चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार का स्पीच शुरू हो गया, तब भी लोगों का हुजूम गांधी मैदान पहुंचता रहा। सबसे बड़ी बात ये रही कि रैली में पहुंची भीड़ ने कहीं भी अनियंत्रित होकर सड़क पर हंगामे जैसी हालत पैदा नहीं की।

धक्का-मुक्की की हालत

गांधी मैदान के अंदर जाने और बाहर निकलने की आपा-धापी में कई बार धक्का-मुक्की की हालत जरूर बन गई पर तैनात पुलिसकर्मियों और जदयू कार्यकर्ताओं ने स्थिति को संभाल लिया और रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।