इस्तीफा आखिरी फैसला

उधर, जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने आज विधायक दल की बैठक से पहले कहा कि नीतीश कुमार के अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला आखिरी है. अब इसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला. आज की बैठक में कुछ एमएलए ने पार्टी प्रमुख शरद यादव को नेक्स्ट सीएम के तौर पर चुना. हालांकि इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

सीएम बनने से नीतीश का इनकार

माना जा रहा है कि विधायकों के दबाव को देखते हुए फिर से सीएम बनने पर विचार करने के लिए नीतीश ने सोमवार तक का समय मांगा है. बैठक में नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव किया गया जिसका मौजूद विधायकों ने समर्थन किया था. प्रस्ताव नरेंद्र सिंह ने किया. हालांकि नीतीश ने फिर से सीएम बनने से इन्कार कर दिया. उन्होंने कहा दोबारा सीएम बनने से पार्टी को नुकसान होगा इस लिए मुझे सीएम पद से मुक्त करें.

दोबारा चुन लिया विधायक दल का नेता

उधर, शरद यादव ने भी कहा कि नीतीश को दोबारा सीएम बनने के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए. इन्कार के बावजूद नीतीश कुमार को दोबारा विधायक दल का नेता चुना गया, हालाकि नीतीश अब भी मानने को तैयार नहीं हैं. विधायकों ने कहा कि जब तक नीतीश मानेंगे नहीं वह बाहर नहीं निकलेंगे.

राज्यपाल से मिले बीजेपी लीडर

दूसरी ओर बिहार में चल रहे इस राजनीतिक हलचल को देखते हुए सुशील मोदी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने पहुंचा. नीतीश के इस्तीफे के मामले में केंद्र ने भी बिहार के राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी है. केंद्र ने राज्यपाल को बिहार में सरकार बनाने के विकल्प तलाशने को कहा है.

National News inextlive from India News Desk