- नीतीश कुमार ने कहा, मेरी सरकार ने न्याय के साथ किया है विकास

- कोर्ट ने कहा था, प्रचार पर सरकार जितना खर्च कर रही है, उतने में बच्चों की पोशाकें आ जाती

PATNA: बढ़ चला अभियान में जेडीयू की किरकिरी हाईकोर्ट में हुई। सीएम नीतीश कुमार जब दिल्ली से पटना लौटे, तब उनके बयान से ये साफ हुआ कि जेडीयू कोर्ट में जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि कोर्ट में ही जवाब दिया जाएगा, सरकार हाईकोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रही है। नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी सरकार ने न्याय के साथ विकास किया है। और आगे सरकार की नीति व योजना क्या हो यह जन भागीदारी से तय किया जा रहा है। इसे तय करने के लिए ब्0 हजार गांवों के लोगे से राय ली जा रही है, तो इस कार्य में भी बाधा डाला गया है। अब तक क्8 हजार से ज्यादा गांवों के लोगों से राय ली जा चुकी है। आशा है अगस्त के दूसरे सप्ताह मं लोगों की राय के आधार पर दृष्टि पत्र तैयार कर उसे जारी किया जाएगा।

विजुअल नहीं दिखाए जाएं

पटना हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा था कि नीतीश सरकार इस अभियान के तहत आंकड़े तो इकट्ठा कर सकती है, लेकिन ऑडियो- वीडियो या तस्वीरों के माध्यम से किसी तरह का प्रचार नहीं सर सकती है। कोर्ट ने आदेश दिया था कि वाहन प्रचार से सीएम या अन्य नेता मंत्री के विजुअल नहीं दिखाए जाएं। कोर्ट ने यहां तक कहा था कि प्रचार पर सरकार जितना खर्च कर रही है उतने में बच्चों की पोशाक आ जाती, या फिर अन्य कार्यो में लगाया जा सकता था। इस प्रचार से पब्लिक को क्या मिलने वाला है।