नई दिल्ली (एजेंसियां)। Nizamuddin markaz: दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात में शामिल कई लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि निजामुद्दीन मरकज में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा कि 13 मार्च से 15 मार्च तक दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात का आयोजन हुआ था। सरकार मरकज में संख्या के बारे में निश्चित नहीं है, लेकिन अनुमान है कि इसमें 1,500-1,700 लोग इकट्ठे हुए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक 1,033 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से 334 को अस्पताल भेजा गया है और 700 को क्वाॅरंटीन सेंटर भेजा गया है।

20,000 से अधिक घरों को होम क्वाॅरंटीन किया जाएगा

वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने कहा कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा 20,000 से अधिक घरों को होम क्वाॅरंटीन करने के लिए मार्क किया गया है। उन्होंने इसके लिए ट्वीट भी किया है। वहीं ट्वीट के जरिए उन्होंने यह भी कहा कि राजधानी में खाद्य वितरण केंद्रों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। खाद्य वितरण केंद्रों की संख्या को वर्तमान 500 से बढ़ाकर 2500 करने से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन नहीं होगा।

300 विदेशी नागरिकों को ब्लैकलिस्ट कर सकती सरकार

वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले लगभग 300 विदेशियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्र सरकार मलेशिया और थाइलैंड सहित 16 देशों से पर्यटक वीजा पर आए करीब 300 विदेशी नागरिकों को ब्लैकलिस्ट कर सकती है। ये विदेशी नागरिक निजामुद्दीन में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सरकार का कहना है कि इन लोगों ने हमारी वीजा सूची का उल्लंघन किया है। वीजा धारक पर्यटक धार्मिक समारोह में शामिल नहीं हो सकते हैं।

तमिलनाडु में भी होगी तब्लीगी जमात में शामिल लोगों की जांच

वहीं निजामुद्दीन मामले के चर्चा में आने के बाद तमिलनाडु सरकार भी अलर्ट हो गई। वही भी उन व्यक्तियों पर कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों की जांच कराएगी जिन्होंने दिल्ली में आयोजित इस्लामिक सम्मेलन में भाग लिया था। सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस मामलों में अचानक से बढ़ोत्तरी हुई। यहां 67 लोगों के टेस्ट में कुल 17 व्यक्तियों को कोराेना पाॅजिटिव पाया गया।

तेलंगाना में पहले ही छह लोगों की मौत हो चुकी

निजामुद्दीन के मरकज को बंगले वाली मस्जिद के रूप में भी जाना जाता है। 13 मार्च से यहां सउदी, थायस, इंडोनेशियाई के अलावा कश्मीर से अंडमान द्वीपों तक के लोगों के साथ मीटिंग हुई थी। यहां से वापसी के बाद तेलंगाना में पहले ही छह लोगों की मौत हो चुकी है। तब्लीगी की खबर जंगल की आग की तरह फैलने के 24 घंटे बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्थिति को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

निजामुद्दीन बस्ती इलाके में सैनेटाइजेशन चल रहा

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की सहायता से निजामुद्दीन की मरकज बिल्डिंग से लगभग 800 लोगों को हाॅस्पिटल भेजा जा चुका है। वहीं लगभग 300 लोगों को निकाला जाना बाकी है। निजामुद्दीन बस्ती इलाके में सैनेटाइजेशन चल रहा है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को क्वाॅरंटीन सेंटर बनाने के लिए एक इमरजेंसी प्लान तैयार हो रहा है।

National News inextlive from India News Desk