नई दिल्ली (आईएएनएस) निजामुद्दीन स्टेशन पर तैनात भारतीय रेलवे के एक 59 वर्षीय कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। व्यक्ति के पास सेवानिवृत्ति के लिए कुछ महीने बाकी हैं। उत्तर रेलवे के अनुसार, उनका इलाज उत्तर रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में चल रहा था, जिसके कारण डॉक्टरों सहित 15 कर्मचारी भी इस अस्पताल में संक्रमित हुए हैं। यह कर्मचारी पहले 31 मार्च को अस्पताल में आए थे, उसके बाद 2 अप्रैल को स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें भर्ती किया गया था। शुरू में, उनमें कोरोना वायरस का कोई लक्षण देखने को नहीं मिला था।

रिपोर्ट आने के बाद कोरोना की हुई पुष्टि

उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा, '2 अप्रैल को, जब व्यक्ति अस्पताल में भर्ती होने के लिए आया, तो डॉक्टरों ने उन्हें एमआरआई और सीटी स्कैन परीक्षण कराने का सुझाव दिया। 6 अप्रैल को, जब उनकी रिपोर्ट आई, तो पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित हैं। इसके बाद मरीज को राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया है।' इस बीच, कोरोना प्रभावित रेलवे कर्मचारियों के संपर्क में आए उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल के सभी 15 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। इन लोगों में डॉक्टर और नर्स शामिल हैं। बता दें कि संक्रमित रेलवे कर्मचारी निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन में सुपरवाइजर के रूप में काम करते हैं, इसलिए लोगों के सीधे संपर्क में नहीं आए।

National News inextlive from India News Desk