नोटिस किया इग्नोर

प्राइवेट हॉस्पिटल्स ने सीएमओ के नोटिस को इग्नोर कर दिया। महीने भर पहले सीएमओ ने नोटिस जारी कर प्रावइेट हॉस्पिटल्स से अपने यहां सैपरेट डेंगू वार्ड होने, पेशेंट्स को मच्छरदानी प्रोवाइड कराने और सफाई की कंडीशन बताने को कहा था। लेकिन ज्यादातर हॉस्पिटल्स ने ना तो डेंगू से निपटने के इंतजाम किए और ना ही इसकी रिपोर्ट भेजी।

नहीं बनी इंस्पेक्शन टीम

हॉस्पिटल्स की इस लापरवाही पर सीएमओ खुद इनएक्टिव मोड में चले गए। जबकि नोटिस का जवाब ना मिलने पर उन्होंने इंस्पेक्शन टीम का गठन कर हॉस्पिटल्स में जांच की बात कही थी। महीना भर बीतने के बावजूद ना तो टीम बनी और ना ही किसी हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई हुई। इतना ही नहीं इन निजी हॉस्पिटल्स में डेंगू से निपटने के इंतजाम भी नहीं परखे जा सके।

अभी तक किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल की ओर से नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है। छुट्टियों के चलते हॉस्पिटल्स का इंस्पेक्शन शुरू नहीं किया जा सका। जल्द ही इंस्पेक्शन टीम का गठन कर कार्यवाही शुरू की जाएगी।

- डॉ। विजय यादव, सीएमओ