कानपुर। आज यानी कि 22 सितंबर को विश्वभर में वर्ल्ड कार फ्री डे मनाया जाता है। 2000 में वर्ल्ड कार्फ्री नेटवर्क (डब्ल्यूसीएन) द्वारा प्रचारित ग्लोबल प्रोग्राम तैयार होने के बाद वर्ल्ड कार फ्री डे की शुरुआत हुई। इस दिवस का निर्माण दुनिया में खास कर प्रदुषण और भीड़ को कम करने के लिए किया गया था। डब्ल्यूसीएन हर साल इस मौके पर वातावरण में प्रदुषण और भीड़ को कम करने के लिए कोई नया कैंपेन लेकर आता है। इस बार भी डब्ल्यूसीएन ने 22 सितंबर को एक नए कैंपेन का आयोजन किया है, जिसके तहत गाड़ियां ना चले, इसके लिए दुनिया भर के कई शहरोँ की सड़कों को बंद कर दिया गया है।

लंदन जोरों से ले रहा हिस्सा
द वर्ल्ड कार्फ्री नेटवर्क का कहना है कि हम देखना चाहते हैं कि साल में 365 दिन कार के बिना हमारा शहर कैसा दिखता, महसूस और साउंड कर सकता है। द सन न्यूज के मुताबिक, डब्ल्यूसीएन ने कहा कि इस कैंपेन के तहत हम शहर योजनाकारों और राजनेताओं को कारों की बजाए साइकिल का इस्तेमाल करने, पैदल चलने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्राथमिकता देने के लिए दबाव डाल रहे हैं। हालांकि, डब्ल्यूसीएन ने यह नहीं बताया है कि इस कैंपेन में कौन कौन से देशों ने हिस्सा लिया है लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया है कि इस कैंपेन में लंदन जोरों से हिस्सा ले रहा है।

50 सड़कें होंगी बंद
जी हां, लंदन में 22 सितंबर को वाहनों के लिए करीब 50 सड़कों को बंद कर दिया गया है। बता दें कि लंदन में 14 स्थानीय परिषदों में 48 सड़कों को बंद करने के लिए डब्ल्यूसीएन ने लंदन प्ले चैरिटी के साथ मिलकर काम किया है। गौरतलब है कि इसी तरह का एक कैंपेन पिछले साल मलेशिया के कुआलालंपुर में चलाया गया था, जिसमें शहर के कई सड़को को बंद कर दिया गया था। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि कार फ्री डे कैंपेन में चीन, कोलंबिया और इंडोनेशिया ने भाग लिया है या नहीं।

अरब सागर में डूबी नाव : छह मछुआरे तैरकर आए बाहर, एक अभी भी लापता

अमेरिका : नाव दुर्घटना में मारे गए 17 लोगों में से 9 थे एक ही परिवार से

International News inextlive from World News Desk