नई दिल्ली (एएनआई)। संसद में मानसून सत्र के दौरान आज बुधवार को राज्यसभा में सरकार से पूछा गया कि पिछले छह महीने में कितनी बार सीमा पर पाकिस्तान और चीन की तरफ से घुसपैठ की गई। इस पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि पिछले 6 महीनों में भारत-चीन सीमा पर कोई घुसपैठ की सूचना नहीं है। वहीं पिछले छह महीनों के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा पर 47 बार घुसपैठ की कोशिश की गई। नित्यानंद राय के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से फरवरी में (0), मार्च में (4), अप्रैल में (24), मई में (8), जून में (0), जुलाई में (11) बार घुसपैठ की कोशिश की गई।
सरकार ने सीमा पार से घुसपैठ रोकने के लिए एक बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाया
पाकिस्तान ने अप्रैल में सबसे ज्यादा बार कोशिश की। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारत सरकार ने सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए एक बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाया है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा / नियंत्रण रेखा के साथ बहु-स्तरीय तैनाती शामिल है। बेहतर खुफिया और परिचालन समन्वय, सीमा बाड़ लगाना, तकनीकी समाधानों को तैनात करना और घुसपैठियों के खिलाफ सक्रिय कार्रवाई करने जैसे कड़े कदम उठाए गए हैं। संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ और 1 अक्टूबर तक बिना किसी अवकाश के जारी रहेगा।

National News inextlive from India News Desk