छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: एक्सएलआरआइ में अब रविवार के दिन भी छुट्टी नहीं रहेगी, बल्कि इस दिन क्लास रूम में विशेष कक्षाएं होंगी। इसमें वैसे छात्रों को पढ़ाया जाएगा जो नौकरीपेशा हैं और जिन्हें नौकरी करने के कारण सोमवार से शुक्रवार तक क्लासरूम में बैठने का समय नहीं मिल पाता है। संस्थान ने यह पहल एआइसीटीई की ओर से एक्सएलआरआइ के पीजीडीएम कोर्स को मान्यता मिलने के बाद की है। एआइसीटीई से मान्यता प्राप्त इस तीन वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के छात्रों को 900 घंटे क्लास रूम में पढ़ना अनिवार्य किया गया है। इस पहल के बाद संस्थान ने 'डायरेक्ट टू डेस्कटॉप' यानी वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से चलाये जाने वाले ऑनलाइन कोर्स के छात्रों को भी संस्थान परिसर के क्लासरूम में कोर्स के दौरान हर हाल में कम से कम 900 क्लास में व्यावहारिक रूप से बैठा कर पढ़ाने का निर्णय लिया है। यह निर्देश फिलहाल पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) के उन छात्रों पर लागू होगा जो 2017-20 के सत्र में नामांकन लेंगे।

छुट्टियों में क्लास

चूंकि यह कोर्स नौकरी पेशा लोगों के लिए है, इसलिए संस्थान ने इन छात्रों को छुट्टियों वाले दिन पढ़ाने का निर्णय लिया है, यानी शनिवार और रविवार को इनको क्लास में बैठना होगा। एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर ई। अब्राहम के मुताबिक यह स्पेशल क्लास शनिवार को दोपहर 12 बजे शुरू होंगी और दूसरे दिन रविवार की शाम 4.15 बजे तक चलेंगी। हर वीकेंड पर ये क्लास आयोजित किये जाएंगे। फादर अब्राहम के मुताबिक शनिवार-रविवार को वर्किग प्रोफेशनल्स की छुट्टियां होती हैं। ऐसे में इन दो दिनों में इन्हें संस्थान के क्लासरूम में बैठ कर एक्सएलआरआइ के प्रोफेसरों से सीधे संवाद करने का मौका मिलेगा। यह इस पार्ट टाइम कोर्स के छात्रों को फुल टाइम कोर्स की ही तरह बेहतर शिक्षा प्रदान करेगा।