कोच का तापमान बढ़ा देंगे

कंट्रोलर ऑडिटर जनरल (कैग) की ट्रेनों को लेकर पेश की गई रिपोर्ट के बाद रेवले एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार रेलवे अब ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को कंबल और चादर देना बंद कर देगी। इसकी बजाय वो कोच का तापमान 19 डिग्री से 24 डिग्री कर देगी।

कंबल की जगह दिया जा सकता है कवर

दूसरे विकल्प में कंबल के साथ कवर दिया जा सकता है। कंबल के मुकाबले कवर की धुलाई आसान और सस्ती है। शुरुआत में कोई भी योजना लागू करने से पहले उसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुनिंदा ट्रेनों में लागू किया जाएगा। इसके बाद प्रोजेक्ट कामयाब होने पर सभी ट्रेनों में नई पॉलिसी को लागू किया जाएगा।

ट्रेन से सफर करने वालों को यह झटका देने की तैयारी में रेलवे

धुलाई मे आता है इतना खर्च

रेलवे सूत्रों के अनुसार यह ज्यादा फायदेमंद होगा क्योंकि हर बेडरोल की धुलाई में रेलवे को 55 रुपए खर्च करना पड़ते हैं जबकि यात्रियों से वो केवल 22 रुपए ही लेती है। बता दें कि हाल ही में कैग द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया था कि रेलवे के कंबल एक से दो महीनों में धुलते हैं साथ ही इनकी धुलाई में क्वालिटी कंट्रोल का ध्यान भी नहीं रखा जाता।रेलवे की गाइडलाइन के अनुसार, कंबल को प्रत्येक 1-2 महीने में धोया जाना चाहिए।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk