- एनआरआई सिटी के डायमंड टॉवर में बुजुर्ग को कोरोना वायरस की हुई है पुष्टि

-कोरोना के इंफेक्शन का पता चलने पर बुजुर्ग ने खुद को कर लिया था क्वाराइनटाइन

KANPUR: एनआरआई सिटी में कोरोना वायरस पॉजिटिव पेशेंट मिलने के बाद उसे लॉकडाउन तो कर दिया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो वहां रहने वाले दूसरे लोगों को वायरस का खतरा नहीं है। इसके बाद भी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए उसे अभी दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन रखा जाएगा। ट्यूजडे को भी एनआरआई सिटी के डायमंड अपार्टमेंट बिल्डिंग और पार्किग एरिया को सेनेटाइज किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अमेरिका से लौटे बुजुर्ग और उनके परिवार ने खुद को घर पर ही आईसोलेट कर लिया था। घर में आने वाले नौकरों को लेकर जरूर जानकारी की जा रही है। साथ ही अभी अपार्टमेंट में और किसी का जांच के लिए सैंपल नहीं लिया गया है,लेकिन लोगों को एहतियातन बाहर न निकलने की अपील की गई है।