नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस संकट के बीच मंगलवार दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ एक वीडियो-कांफ्रेसिंग करेंगे। इनमें पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, पूर्वोत्तर के राज्य और कुछ यूटी शामिल हैं। वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री बुधवार को 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के एलजी के साथ बातचीत करेंगे। इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे वो राज्य शामिल हैं, जहां कोरोना वायरस के केस काफी ज्यादा हैं। दो दिवसीय वर्चुअल मीटिंग देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर हो रही है।

दिल्ली में अब और लाॅकडाउन की कोई योजना नहीं

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में अब और लाॅकडाउन की कोई योजना नहीं है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि क्या दिल्ली में एक और लाॅकडाउन किया जा रहा है। हालांकि ऐसी कोई योजना नहीं। एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल, लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल और तीन महापौरों के साथ बैठक कर कोविड-19 स्थिति से निपटने की रणनीति पर चर्चा की। देश में आज लगातार तीसरे दिन 11,000 से अधिक केस सामने आए हैं। इस तरह से देश में कुल संक्रमणों की संख्या 3.32 लाख से अधिक हो गई, जबकि 325 अधिक मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 9,520 हो गया है।

National News inextlive from India News Desk