नहीं सस्ता होगा रेल किराया

केंद्र सरकार में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आगामी रेल बजट के बारे में एक महत्वपूर्ण संकेत देते हुए बताया है कि सरकार इस बार रेल किराए में किसी प्रकार की कमी करने नहीं जा रही है. पिछले नौ महीनों में डीजल के दाम 14 बार कम हुए हैं जिसके चलते यात्रियों को रेल बजट 2015-16 में सस्ते किराये की सौगात मिलने की उम्मीद थी. लेकिन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किराया सस्ता करने से इन्कार किया है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि रेल किराया पहले से ही काफी कम है. इसके अलावा सरकार यात्रियों को सब्सिडी भी दे रही है और यात्री सुविधाओं पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में किराया कम नहीं होगा. मगर इसकी घोषणा सिर्फ बजट में की जाएगी.

संसाधनों की कमी पर जोर

रेल राज्यमंत्री बोले ने आगामी रेल बजट से जुड़े अहम मामलों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आवश्यकताओं तो बहुत हैं लेकिन संसाधन काफी कम हैं. इसलिए रेल बजट में आम और खास का ख्याल रख जनहित में जारी किया जाएगा. एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) के सवाल पर रेल मंत्री ने कहा कि हर हाल में सौ फीसद एफडीआई लागू होगा. उन्होंने बताया कि कैबिनेट मीटिंग में यह पास हो चुका है. इसके अलावा रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु भी डीजल मूल्य घटने के कारण किराया घटने की संभावना से इंकार कर चुके हैं. 23 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में रेलवे बजट 26 फरवरी को पेश होगा. इसके बाद 27 फरवरी को इकॉनोमिक सर्वे पेश होगा और 28 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk