विराट कोहली अब तक ऑस्ट्रेलिया टुअर पर तीन सेंचुरीज बना चुके हैं, इसीलिए उनका कांफीडेंस टॉप पर है. थर्ड टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान हुए एक इंसीडेंट में उनकी ऑस्ट्रेंलियन बोलर मिशेल जानसन के साथ ठीकठाक तू तू मैं मैं हो गयी. जिसके बाद उन्होंने संडे को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह जानसन की रेस्पेक्ट नहीं करते, क्योंकि उनके पास ऐसा करने कर कोई रीजन नहीं है.
 
असल में जानसन ने अपने ओवर में बॉलिंग की और फिर कोहली के शॉट के बाद फॉलो थ्रू में उसे खुद ही पकड़ा और कोहली को रन आउट करने के इरादे से गेंद स्ट्राइकिंग एंड पर फेंक दी. लेकिन बॉल विकेटों में लगने के बजाए विराट को जा लगी. बस इसके बाद ही दोनों प्लेयर्स के बीच ऑर्ग्यूमेंट स्टार्ट हो गए जिसे अंपायर को बीच में पड़ कर सेटल करना पड़ा. लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स के बीच नाराजगी फिर उभरने लगी है क्योंकि कुछ ऐसा ही इंसीडेंट मैच के फर्स्ट डे भी हुआ था, जब मोहम्मद समी ने बैटिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन स्टीवन स्मिथ पर कुछ इसी स्टाइल में बॉल फेंक दी थी.

Virat and Johanson

इस इंसीडेंट के बारे में जब विराट से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया तो उनका आंसर था कि वे जानसन के इस तरह उन पर बॉल फेंकने से काफी अपसेट हो गए थे, और उन्होंने कहा कि यह खेल नहीं है. उन्होंने जानसन को वॉर्न किया की नेक्स्ट टाइम वे उनकी बॉडी की बजाय विकटों को टारगेट करें. विराट ने कहा कि वे फील्डय पर क्रिकेट खेलने के इरादे से जाते हैं कंट्रोवर्सी क्रिएट करने नहीं, लेकिन ऐसा ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ शायद नहीं है. उन्होंने क्लीयरली कहा कि ऐसा कोई रीजन नहीं है कि वे ऐसे शख्स की रेस्पेक्ट करें जो खुद उनकी रेस्पेक्ट नहीं करता.

विराट ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के इस बिहेवियर से ही उन्हें और अच्छा खेलने की इंसप्रेशन मिलती है. कोहली ने बताया कि थर्ड डे पूरे टाइम ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स स्लेजिंग कर रहे थे और वो लोग उन्हें स्पॉइल्ड ब्रैट कह कर टीज करते रहे. हालाकि ये भी सच है कि वो इस बात की परवाह नहीं करते क्योंकि इससे उन्हें अपने खेल को इंप्रूव करने के लिए पुश मिलता है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk