नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली में लॉकडाउन फिर से नहीं लगाया जाएगा। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड -19 की तीसरी लहर भले आ गई हो मगर इससे बचाव का एकमात्र तरीका माॅस्क का उपयोग है। उन्होंने कहा, "दिल्ली में अब लाॅकडाउन लगाने से कोई नतीजा नहीं निकलेगा। मुझे नहीं लगता कि यह अब एक प्रभावी कदम होगा, हर किसी के लिए मास्क पहनना ज्यादा फायदेमंद होगा।'
दिल्ली में आईसीयू बेड की कमी
सत्येंद्र जैन ने आगे कहा, 'कल, 3,235 मामले दर्ज किए गए, 7,606 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 95 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। आईसीयू बेड की कमी है। कल, मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) ने गृह मंत्री के साथ बैठक की थी। मुख्यमंत्री ने उनसे फिर से दिल्ली के केंद्रीय अस्पतालों में आईसीयू बेड वृद्धि करने की अपील की है। हालांकि गृह मंत्री ने 750 बेड बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
माॅस्क न पहनने वालों पर जुर्माना
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि जो लोग मास्क नहीं पहनते हैं और राष्ट्रीय राजधानी में सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन नहीं करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों में ऐसे डिफॉल्टरों पर 45 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।" स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अनुसार, दिल्ली में 39,990 सक्रिय COVID-19 मामले, 4,37,801 लोग ठीक हो चुके हैं और 7,614 की मृत्यु हो चुकी है।
National News inextlive from India News Desk