लखनऊ / दिल्ली (आईएएनएस / एएनआई)। उत्तर प्रदेश में 20 अप्रैल से लाॅकडाउन में छूट का इंतजार कर रहे लोंगों के लिए बड़ी खबर है। 10 से अधिक कोरोना वायरस मामलों की रिपोर्ट करने वाले 19 जिलों में लॉकडाउन में छूट नहीं दी जाएगी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई बैठक में इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बाकी जिलों में, जिला मजिस्ट्रेट स्थिति के आधार पर निर्णय लेंगे कि लॉकडाउन नियमों में छूट की अनुमति दी जाए या नहीं। सील किए गए हॉटस्पॉट में कोई छूट नहीं दी जाएगी। जिले के अधिकारी उन 56 जिलों में उद्योगों, बैंकों और अन्य इकाइयों को खोलने के बारे में तौर-तरीकों पर काम करेंगे, जिन्होंने 10 से कम कोरोना मामलों की रिपोर्ट की है।

यूपी सीएम बोले लाॅकडाउन का कड़ाई से कराएं पालन

इस सबंध में यूपी सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उनके क्षेत्रों में कड़ाई से पालन किया जाए और जहां लाॅकडाउन है। साेशल डिस्टेंसिंग का का खास ख्याल रखा जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि नियोक्ता कर्मचारियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजेशन और मास्क का ख्याल रखें। उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस मामलों की संख्या 1,084 हो गई है।

दिल्ली में लॉकडाउन में अभी कोई ढील नहीं दी जाएगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि सोमवार से कोरोना वायरस लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की संख्या लगातार बढती जा रही है। सीएम केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार, लॉकडाउन के कुछ प्रतिबंध सोमवार से कम किए जा सकते हैं खासकर उन क्षेत्रों में जो कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित नहीं हुए हैं। हमें विचार-विमर्श करना होगा कि किन प्रतिबंधों में ढील दी जानी चाहिए।

पंजाब सीएम ने कर्फ्यू में ढील देने से किया साफ इंकार

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को राज्य में कर्फ्यू में कोई ढील देने से इनकार करते हुए गेहूं खरीद पर रोक लगा दी। उन्होंने कहा कि वह आगामी 3 मई को फिर स्थिति की समीक्षा करेंगे। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री ने डीसी द्वारा सभी जिलों में कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया, इस सप्ताह की शुरुआत में रमजान के दौरान भी कोई छूट या रियायत नहीं दी गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय सोशल डिस्टेंसिंग व लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन हाे।

तेंलगानान में लॉकडाउन को 7 मई तक बढ़ाने का फैसला

तेलंगाना में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या कम नहीं है। ऐसे में यहां सरकार ने रविवार को राज्य में कोरोना वायरस लॉकडाउन को 7 मई तक बढ़ाने का फैसला किया। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, कैबिनेट ने 7 मई तक राज्य में लाॅकडाउन का फैसला किया है। कैबिनेट 5 मई को स्थिति का जायजा लेगी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 मई तक देशव्यापी लाॅकडाउन के बाद बढ़ाया गया है। सीएम राव ने कहा कि चावल मिलों, फार्मेसी कंपनियों जैसे दैनिक आवश्यक और उद्योग पहले की तरह चलेंगे।

National News inextlive from India News Desk