-संपूर्ण क्रांति समेत तमाम ट्रेनों में यात्रियों को नहीं मिल रही बर्थ

-अधिकांश स्पेशल ट्रेनों में में बर्थ उपलब्ध

PATNA

: दुर्गा पूजा खत्म होते ही काम पर दिल्ली, मुंबई सहित महानगरों में जाने वालों की भीड़ पटना जंक्शन पर उमड़ रही है। इस कारण लंबी दूरी की ट्रेनें हाउसफुल चल रही हैं। पिछले दो माह से खाली चल रही राजधानी एक्सप्रेस भी अब हाउसफुल हो गई हैं। नई दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के साथ ही अन्य ट्रेनें भी हाउसफुल हो गई हैं। पटना से दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, विशाखापतनम, बड़ौदा, अहमदाबाद, सूरत, कोलकाता, रांची, चंडीगढ़, हरिद्वार, देहरादून समेत अन्य शहरों तक जाने वालीं ट्रेनें भी हाउसफुल होकर चल रही हैं। किसी भी ट्रेन में खाली बर्थ मिलना मुश्किल हो गया है। रेलवे की ओर से बताया गया कि किसी भी ट्रेन के एसी और स्लीपर में बर्थ खाली नहीं है। हालांकि, अधिकांश स्पेशल ट्रेनों में अभी भी बर्थ उपलब्ध हैं।

इनमें नहीं है बर्थ

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

श्रमजीवी एक्सप्रेस

मगध एक्सप्रेस

संघमित्रा एक्सप्रेस

पुणे एक्सप्रेस

पाटलिपुत्र-एलटीटी एक्सप्रेस

राजेंद्र नगर-कुर्ला एक्सप्रेस

दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

पूर्वा एक्सप्रेस

अकाल तख्त एक्सप्रेस

कुंभ एक्सप्रेस

उपासना एक्सप्रेस

एर्नाकुलम एक्सप्रेस

अजीमाबाद एक्सप्रेस