जैसे अन्य खिलाड़ी वैसे ही हैं अर्जुन

नई दिल्ली (पीटीआई)। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अब भले ही क्रिकेट से दूर हो गए हैं। मगर उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर के अंडर-19 टीम में शामिल होने से टीम इंडिया में जूनियर तेंदुलकर की चर्चा होने लगी है। अर्जुन को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम में जगह दी गई है, मगर अर्जुन को सचिन के बेटा होने का कोई फायदा नहीं मिल रहा। अंडर 19 टीम के नए बॉलिंग कोच सनथ कुमार ने कहा, 'वह (अर्जुन) उसी तरह है जैसे कि टीम के अन्य सदस्य। बतौर कोच मेरे लिए सभी लड़के एक समान हैं। मेरा काम है कि सभी खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करवाना।'

युवाओं की प्रतिभा को निखारेंगे सनथ

सनथ कुमार को एक बेहतर कोच माना जाता है। उन्होंने असम को रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचाया, वहीं आंध्र प्रदेश की टीम भी कुमार की कोचिंग में ही विजय हजारे सेमी-फाइनल में पहुंची थी। खैर नेशनल टीम की जिम्मेदारी कुमार को दूसरी बार मिली है। इस पर कुमार कहते हैं, 'मैंने साल 2008 में भारत की महिला क्रिकेट टीम के कोच का पदभार संभाला था तब ये टीम इंग्लैंड दौरे पर जा रही थी। मगर इस बार मेरा कांट्रैक्ट अंडर 19 टीम के साथ अक्टूबर में होने वाले एशिया कप तक है। कुमार कम से कम समय में यंगस्टर्स की प्रतिभा को निखारना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'जब समय कम होता है तब आप टेक्निकल पर ध्यान न देते हुए स्ट्रेटजिक पार्ट पर ज्यादा फोकस करते हैं। कुछ बेसिक बाते होती हैं जिन्हें हर एक खिलाड़ी को फॉलो करना होता है। जैसे कि एक तेज गेंदबाज के लिए अहम होता है कि वह गेंद को केसे सीम कराना है, कहां लैंड कराना है या क्रीज का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल मैं इन नए गेंदबाजों को स्टंप के जितना पास हो सके वहां से गेंदबाजी करने की सलाह दूंगा।' बताते चलें कि अंडर 19 खिलाड़ियों के लिए यह कैंप 1 जुलाई से बेंगलुरु में शुरु किया जाएगा।

अंडर-19 टीम में सचिन के बेटे को नहीं मिल रहा स्पेशल ट्रीटमेंट,रखा जा रहा ऐसे

बेटे के सलेक्शन पर सचिन हुए थे खुश

बेटे के अंडर 19 टीम में शामिल होने पर सचिन तेंदुलकर काफी खुश नजर आए थे। तब सचिन ने कहा था, 'अर्जुन के अंडर-19 टीम में सलेक्शन से काफी खुश हैं। मैंने और अंजली ने अर्जुन को पूरा सपोर्ट दिया है और उसकी सफलता के लिए प्रार्थना भी की।' आपको बता दें कि अर्जुन को ट्रेनिंग भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सुब्रतो बनर्जी ने दी है जोकि सचिन के अच्छे दोस्त भी हैं। अर्जुन को कुछ समय पहले भारतीय बल्लेबाजों को नेट में बॉलिंग करते भी देखा गया था, जब बीसीसीआई ने धर्मशाला में एक कैंप आयोजित किया था।

फीफा वर्ल्ड कप : टीम की जीत की खुशी पर फैंस इतना कूदे कि हिल गई धरती, आ गया भूकंप

संन्यास लेने से पहले जो काम सचिन ने किया था, वही अब धोनी कर रहे हैं

Cricket News inextlive from Cricket News Desk