मुंबई (पीटीआई)। शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है। ठाकरे के साथ शिवसेना के विधायकों की बैठक से पहले मुंबई में संवाददाताओं से बात करते हुए राउत ने कहा कि उनकी पार्टी और विपक्षी कांग्रेस व एनसीपी के विधायक उनका साथ नहीं देंगे। इसी बीच उन्होंने फिर यही बात दोहराया कि महाराष्ट्र का सीएम शिवसेना से ही होगा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से मुख्यमंत्री व मंत्रिपद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच गतिरोध बना हुआ है। राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित हुए थे, जिसमें बीजेपी ने 105, शिवसेना-56, राकांपा-54 और कांग्रेस-44 सीटें जीतीं।

महाराष्ट्र में जिम्मेदार विपक्ष के रूप में करेंगे काम : एनसीपी प्रमुख शरद पवार

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी, शरद पवार से मिले संजय राउत

राउत ने की थी एनसीपी प्रमुख से मुलाकात

बता दें कि बुधवार को संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया। वहीं, इस मुलाकात के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने वाली अफवाहों को दूर कर दिया। पवार ने संवाददाताओं से कहा कि वह फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'भाजपा और शिवसेना को जल्द ही सरकार बनानी चाहिए। हम एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में काम करेंगे।' उन्होंने कहा कि एनसीपी और कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है। उन्होंने कहा, 'मैं चार बार मुख्यमंत्री रहा हूं और फिर से उस पद के लिए उत्सुक नहीं हूं।'

National News inextlive from India News Desk