-नए सेशन से स्कॉलरशिप में नहीं की जा सकेगी गड़बड़ी

- एकेटीयू के इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में सीटें अधिक

LUCKNOW : डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) की ओर से कराये गई स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (एसईई)-2016 में सफल कैंडीडेट्स को इस बार सौ प्रतिशत एडमिशन मिल जाएगा। इस बार एकेटीयू के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में एसईई में सफल कैंडीडेट्स की संख्या सज् ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं। यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में उपलब्ध बीटेक की एक लाख 20 हजार सीटों के मुकाबले एक लाख 19 हजार 815 कैंडीडेट्स ही काउंसिलिंग में शामिल होंगे। इसमें जेईई और एनआईआईटी में चयनित हो चुके कैंडीडेट्स एडमिशन नहीं लेंगे। ऐसे में यह आंकड़ा आधे से भी कम हो जाएगा। इसी तरह एमबीए की 40 हजार सीटों के मुकाबले मात्र 7577 कैंडीडेट्स ही हैं। ऐसे में सभी कैंडीडेट्स का एडमिशन पक्का होगा।

दो लाख से कम कैंडीडेट्स ने दिया थे एग्जाम

एसईई में इस बार एक लाख 81 हजार 502 कैंडीडेट्स शामिल हुए थे। इनमें एक लाख 61 हजार 290 सफल रहे। सबसज् ज्यादा 1 लाख 36 हजार 851 कैंडीडेट्स बीटेक के थे। जिनमें एक लाख 19815 सफल रहे।

सरकारी कॉलेज के लिए मारामारी

यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में बीटेक में एक लाख 20 हजार सीटें हैं, लेकिन एडमिशन की मारामारी सिर्फ सरकारी कॉलेजों की सीटों के लिए होती है। बीटेक में सफल कैंडीडेट्स के लिए 11 सरकारी कॉलेज हैं। इनमें 2000 सीटें हैं। इन्हीं सीटों के लिज् ज्यादा मारामारी इस बार भी रहेगी।

टॉपर्स अभी एडमिशन से बाहर

एसईई का रिजल्ट जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी की ओर से टॉप-5 में रहे कैंडीडेट्स को किसी भी कॉलेज में एक साल फ्री पढ़ाई की बात कही गई है। बीटेक प्रवेश परीक्षा में प्रदेश में फ‌र्स्ट प्लेस हासिल करने वाले समृद्ध जोशी ने बताया कि वह दूसरे विकल्पों को देखने के बाद ही तय करेंगे कि एकेटीयू के कॉलेज में एडमिशन लें या नहीं। उन्होंने बताया कि सरकारी कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट का अधिकतम पैकेज 10 से 12 लाख तक ही जाता है जबकि आईआईटी में 25 लाख रुपये तक पैकेज मिलता है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि एसईई की काउंसलिंग 24 जून से 27 जुलाई के बीच होगी। पांच चरणों में काउंसलिंग पूरी कराई जाएगी। इसके बाद भी अगर सरकारी कॉलेजों में सीटें खाली रह जाएंगी तो छह से सात अगस्त के बीच उसके लिए स्पॉट काउंसिलिंग कराई जाएगी।

हमारे सीटों की संख्या लगभग तय हो गई है। हमारी पूरी कोशिश है कि एसईई पास करने वाले सभी कैंडीडेट्स को एडमिशन मिल जाए। इसके लिए काउंसिलिंग में पूरा ध्यान रखा जाएगा।

कैलाश नारायण, कोऑर्डिनेटर, एसईई

बीटेक

सीटें : 1,20,000

कैंडीडेट्स : 1,19,815

कोर्स सीट सफल

बीआर्क 12,00 6,970

बीफार्मा 6,000 8,139

बीएफए 120 490

बीएफएडी 120 523

बीएचएमसीटी 120 714

एमबीए 40,000 7,577

एमसीए 3,000 2,119

एमएएम 60 58

एमसीए-टू 2,000 2,119