RANCHI: रिम्स कैंपस स्थित मेडाल सेंटर में एक जांडिस मरीज की जांच के लिए दो बार खून निकाला गया। लेकिन, उसे जांच रिपोर्ट नहीं मिली। गुरुवार को जब उसने टेक्निशियन से कारण पूछा, तो उसने कहा कि सैंपल में खून कम पड़ गया है। इसलिए फिर से सैंपल लेना पड़ेगा। इस पर जांडिस पीडि़त मुस्तकीम अंसारी भड़क गए। उन्होंने तीसरी बार ब्लड देने से इनकार कर दिया। कहा कि एक ही जांच के लिए कितनी बार ब्लड निकाला जाएगा।

9 को रिम्स में हुआ भर्ती

कोडरमा के डुमरडीहा के रहने वाले मुस्तकीम अंसारी को रिम्स में 9 मार्च को डॉ। जेके मित्रा की यूनिट में भर्ती कराया गया था। उसे लोकल डॉक्टर ने जांच में हेपेटाइटिस बी से पीडि़त होने की बात कही थी। इसके बाद दस मार्च को डॉ। मित्रा ने उसे कुछ टेस्ट कराने के लिए कहा। इसके बाद मुस्तकीम ने मेडाल में ब्लड का सैंपल दिया और वापस वार्ड में चले गए। इसके बावजूद दोबारा मेडाल के स्टाफ उसका ब्लड लेकर आए। एक रिपोर्ट देने के बाद स्टाफ्स ने उसे बाकी रिपोर्ट के लिए एक हफ्ते बाद आने को कहा। गुरुवार को जब वह रिपोर्ट लेने पहुंचा तो उसे फिर से ब्लड देने के लिए कहा गया। जब मरीज ने पूछा कि दोबारा खून क्यों दिया जाए तो स्टाफ ने कहा कि सैंपल के लिए खून कम पड़ गया था इसलिए जांच नहीं हो पाई। ऐसे में ब्लड देने के बाद चार दिनों के बाद रिपोर्ट मिलेगी।