-रिम्स में टीबी मरीज को वार्ड में जाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

-सुपरवाइजर ने देखा, तो ट्रॉलीमैन को लगाई फटकार

RANCHI: रिम्स में गुरुवार को एक मरीज के परिजन ट्राली के लिए भटकते रहे, पर उसे कहीं भी ट्राली नहीं मिली। ऐसे में उसके परिजन उसे गोद में उठाकर ले जा रहे थे। थक जाने के बाद परिजनों ने मरीज को जमीन पर उतारा और खींचते हुए वार्ड ले जाने लगे। इस बीच इमरजेंसी के सामने हाल में मौजूद एक सुपरवाइजर की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने परिजनों को मरीज को कुर्सी पर बैठाने को कहा। इसके बाद ट्राली मैन को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। साथ ही एक ट्राली अरेंज कर तत्काल मरीज को टीबी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

ट्रॉली का दो घंटे इंतजार

रांची की पाहन टोली के रहने वाले मनोज लकड़ा अपने परिजन मनोनीत लकड़ा को इलाज के लिए रिम्स लाए थे। इमरजेंसी में दिखाने के बाद डॉक्टर ने उसे टीबी वार्ड में भर्ती के लिए लिखा। इसके बाद परिजन जब ट्राली लेने गए तो उन्हें ट्राली नहीं मिली। जब भी वह ट्राली मांगने जा रहे थे तो उन्हें लौटा दिया जा रहा था। बार-बार मांगने के बाद भी जब ट्राली नहीं मिली तो परिजन उसे गोद में उठाकर वार्ड ले जाने लगे। इस बीच परिजन जब थक गए तो उसे जमीन पर उतार दिया। ऐसे में वह घीसटते हुए वार्ड की ओर बढ़ रही थी। तभी सुपरवाइजर की नजर उस पर पड़ी तो उसने मामले की जानकारी ली।