फिरोजाबाद (पीटीआई)। कोरोना वायरस महामारी से निपटन के लिए उत्तर प्रदेश में भी टीकाकारण अभियान काफी तेजी से चलाया जा रहा है। हालांकि बड़ी संख्या में लोग अभी भी कोराना वायरस वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम में और लगवाने से बच रहे हैं। ऐसे में फिराेजाबाद में जिला प्रशासन ने लोगों का तेजी से कोरोना वायरस वैक्सीनेशन कराने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यहां बताया कि कोविड-19 टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि सरकारी कर्मचारियों को तब तक वेतन नहीं मिलेगा जब तक कि उनका टीकाकरण नहीं हो जाता है।
मई महीने का वेतन रोक दिया जाएगा
मुख्य विकास अधिकारी चरचित गौड़ ने बताया कि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने टीकाकरण नहीं तो वेतन नहीं का मौखिक आदेश जारी किया है। गौर ने कहा कि आदेश के अनुसार, यदि कोई कर्मचारी कोविड वैक्सीन नहीं लेता है, तो विभाग कार्रवाई शुरू करेगा और मई महीने के लिए उनका वेतन रोक देगा। उन्होंने कहा कि जिला कोषाध्यक्ष एवं अन्य विभागीय प्रमुखों को आदेश को लागू करने के निर्देश दिये गये हैं और सूची बनाकर टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है। सीडीओ ने कहा कि कर्मचारी इस डर से अब खुद को कोरोना वायरस टीका लगवाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं उनका वेतन रुक न जाए।

National News inextlive from India News Desk