देहरादून।

अगर आप किसी गैराज-वर्कशॉप में अपनी गाड़ी ठीक कराने छोड़ रहे हैं तो पहले यह श्योर कर लें कि उसके पास अपनी पार्किग हो। वरना ये लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। दरअसल सिटी के अधिकांश गैराज संचालकों के पास पार्किग नहीं है, वे रोड पर ही गाड़ी खड़ी करवा देते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की दिक्कत होती है। ऐसे में अब पुलिस इससे सख्ती से निपटने के मूड में है, एसपी सिटी ने सभी थाना-चौकियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिस गैराज के बाहर रोड पर वाहन पार्क हों, उन्हें तत्काल उठाया लिया जाए।

पहले वार्निग फिर गाड़ी पहुंचेगी थाने

शहर में मुख्य सड़कों के किनारे कई गैराज हैं, गैराज संचालकों के पास पार्किग तो है नहीं ऐसे में वे कस्टमर्स के वाहन रोड पर खड़ा करवा देते हैं, कई बार रोड पर ही मेंटेनेंस भी करते हैं। ऐसे गैराजों पर पुलिस की तिरछी नजर है। दून पुलिस ने साफ कर दिया है कि रोड पर इस तरह की अवैध पार्किग पाई गई तो गैराज संचालक पर तो कार्रवाई होगी ही, कस्टमर की गाड़ी भी पुलिस उठा ले जाएगी। पुलिस एक बार गैराज वालों को वार्निग देगी, फिर भी नहीं माने तो गाडि़यां उठाकर थाने ले जाई जाएंगी और कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने सभी थाना-चौकियों को यह आदेश जारी किया है। फोटो भी है