स्टूडेंट्स ने पूछ सवाल

इंडिया इंस्पायर्ड में आए दिग्गजों से स्टूडेंट्स ने सोशल इश्यूज पर खुलकर सवाल पूछे। एक सवाल के जवाब में एक्सपर्ट आनंद मोहन ने कहा कि यूएस में वर्क कल्चर है लेकिन इंडिया में इसका अभाव है। फिर भी हर फील्ड में देश की प्रगति को झुठलाया नहीं जा सकता। वृंदा करात ने कहा कि हम प्राइवेट सेक्टर की तारीफ करते हैैं लेकिन उस सिस्टम को डेवलप तो गवर्नमेंट ने ही किया है। सिस्टम में जो खामियां हैैं उसमें सुधार की गुंजाइश है।

ऑनलाइन वोटिंग संभव नहीं

फेमस बीबीसी जर्नलिस्ट पद्मश्रीमार्क टुली ने कहा कि आजादी के बाद इंडिया की इकॉनामी में जबरदस्त सुधार हुआ है। आईटी सेक्टर में इंडिया ने जो मुकाम हासिल किया है वो तो पूरी दुनिया देख रही है। एक सवाल के जवाब में फॉर्मर चीफ इलेक्शन कमिश्नर एसवाई कुरैशी ने कहा कि ऑनलाइन वोटिंग की व्यवस्था पॉसिबल नहीं है। इससे फेक वोटिंग को बढ़ावा मिलेगा। देश में कम वोटिंग परसेंटेज पर सवाल पूछने पर कुरैशी ने कहा कि डंडा मारकर किसी से वोट नहीं डलवाया जा सकता है। प्यार से वोट डालने की सभी से अपील की जा सकती है। वोटिंक के फायदे और वोट न करने के नुकसान बताकर उन्हें अवेयर किया जा रहा है। वोट न डालने वालों के खिलाफ कोई पेनाल्टी नहीं लगायी जा सकती। उन्होंने ये भी माना यूपी में वोटर एजुकेशन कैंपेनिंग के रिजल्ट अच्छे मिल रहे हैैं।

स्टूडेंट को टैटू ने किया क्रेजी

अंतराग्नि में आए स्टूडेंट्स पर टैटू का जादू खूब चल रहा है। ओल्ड सैक के टेटू स्टाल पर स्टूडेंट्स कलर टेटू बनवा रहे हैैं। कोई ब्वायफ्रेंड का नाम लिखवा रहा है तो परी लुक को प्रायोरिटी दे रहा है। दो दिन में करीब 70 गल्र्स ने टेटू बनवाए हैैं। धीरूभाई अंबानी कॉलेज भोपाल की स्टूडेंट श्रुति ने कहा कि यह टेटू अंतराग्नि की मेमोरी रहेगा।

रॉक बैंड्स की धुनों पर झूमे टेक्नोक्रेट्स

सिंक्रोनीसिटी में दिल्ली के दिस दैट, वेट फॉर इट बैैंड ने अपनी परफॉर्मेंस से धूम मचा दी। वहीं गुवाहाटी के टिक्स टॉक की प्रस्तुति ने भी सभी का दिल जीत लिया। इंदौर के जीरो ग्र्रेविटी ने भी टेक्नोक्रेट्स को झुमा दिया। इसके बाद बारी थी यूएस के बैैंड द फ्लाइंग आइस की, जिसकी धुनों पर स्टूडेंट्स अपने कदम नहीं रोक पाए। इस बैैंड ने सेव द गल्र्स चाइल्ड थीम पर अपनी परफार्मेस दी।