लखनऊ (ब्यूरो/आईएएनएस)। नोएडा के नवनियुक्त जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सोमवार रात को अपने नए पद का कार्यभार संभाल लिया।। उन्हें एक राज्य विमान द्वारा नोएडा भेजा गया। सुहास एलवाई इससे पहले लखनऊ में नियोजन विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनात थे। इस बीच, योगी आदित्यनाथ सरकार ने नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक टंडन को निर्देश दिया है कि निवर्तमान डीएम बी.एन. सिंह ने जिले में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए उनकी कमियों की जांच करें। आलोक टंडन तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद सिंह के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की संभावना है ।

बीएन सिंह को शासन ने इस पद से हटा दिया

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण चर्चा में बने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह को शासन ने इस पद से हटा दिया है। आपदा घोषित की गई कोविड-19 महामारी के दौरान दायित्व से मुंह मोडऩे और छुट्टी पर जाने के उनके अनुरोध को ठुकराते हुए शासन ने उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है। नियोजन विभाग में विशेष सचिव पद पर तैनात 2007 बैच के आइएएस अफसर सुहास एलवाई को गौतम बुद्ध नगर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

नोएडा में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले नोएडा (गौतम बुुद्ध नगर) में सामने आए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठकों में इस पर चिंता जताई थी और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को वहां कैंप करने का निर्देश दिया था। सोमवार को सीएम खुद गौतमबुद्ध नगर पहुंचे और उन्होंने वहां कोरोना संक्रमण से निपटने के उपायों की समीक्षा की। काम में ढिलाई बरतने और जिम्मेदारी निभाने की बजाय गेंद दूसरे के पाले में डालने पर उन्होंने जिलाधिकारी बीएन सिंह को फटकार लगाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद बीएन सिंह ने मुख्य सचिव आरके तिवारी को प्रार्थना पत्र भेजकर खुद को तीन महीने का उपार्जित अवकाश दिए जाने और जिलाधिकारी के पद पर किसी अन्य अधिकारी को तैनात करने का अनुरोध किया।

शासन गंभीर

कोरोना वायरस संक्रमण को केंद्र और राज्य सरकारों ने आपदा घोषित किया है। आपदाकाल में जिलाधिकारी की ओर से छुट्टी मांगे जाने को शासन ने अति गंभीरता से लिया और उन्हें वहां से हटाकर राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, शासन उनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दे सकता है।

सुहास की साफ सुथरी है छवि

बीएन सिंह की जगह गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बनाए गए सुहास एलवाई साफ-सुथरी छवि के अफसर माने जाते हैं। बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी सुहास पैरालिंपिक प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक भी जीत चुके हैं। इससे पहले वह प्रयागराज और आजमगढ़ के जिलाधिकारी रह चुके हैं।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk