रिपोर्ट के अकार्डिंग लीक हुई इमेज में जो डिवाइस दिख रही है वो है नोकिया लूमिया 1520 मिनी या 1520V हो सकती है जिसमें मिलेगा 1280x768 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथ मिल रहा है 4.45इंच का डिस्प्ले, 2,370 एमएएच बैटरी और 14मेगापिक्सल कैमरा. इस डिवाइस की इमेज वेइबो, ट्विटर के चाइना वर्जन पर लीक हुई हैं. इस मोबाइल को नोकिया की प्रेस ईवेंट में 24 फरवरी को बार्सिलोना में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किया जाएगा.

अगर नोकिया लूमिया 1520 मिनी लॉन्च करता है तो ये आईफोन 5सी और गैलेक्सी ग्रैंड 2 के अलावा इस कैटिगरी में रीसेंट्ली लॉन्च हुए फोन्स को तगड़ा कॉम्पटीशन देगा. नोकिया लूमिया नोकिया का पहला फैबलेट था जिसकी फुल एचडी स्क्रीन थी और उसमें था 2.2गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 800प्रोसेसर.

Technology News inextlive from Technology News Desk